World Test Championship Final: साउथ अफ्रीका के साथ खिताबी मुकाबला खेल सकती है श्रीलंका, इस समीकरण से भारत और ऑस्ट्रेलिया को होंगे फाइनल की रेस से बाहर

साउथ अफ्रीका के साथ खिताबी मुकाबला खेल सकती है श्रीलंका, इस समीकरण से भारत और ऑस्ट्रेलिया को होंगे फाइनल की रेस से बाहर
  • रोमांचक हुई डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रीलंका भी दौड़ में शामिल
  • साउथ अफ्रीका पहले ही बना चुकी जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। दूसरी टीम के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के कड़ा मुकाबला है। इसके अलावा इस रेस में एक और टीम शामिल है और वो है श्रीलंका। क्रिकेट विशेषज्ञ ऑस्ट्रेलिया और भारत में से ही किसी एक को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी टीम मान रहे हैं। लेकिन एक समीकरण ऐसा है जिससे भारत और ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि श्रीलंका खिताबी मुकाबले में जगह बना सकती है। आइए जानते हैं उसके बारे में...

इस समीकरण से श्रीलंका की हो सकती है एंट्री

श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में अभी 45.45 जीत प्रतिशत के साथ पांचवे नंबर पर मौजूद है। अगर वो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लेती है तो उसके 53.85 जीत प्रतिशत हो जाएगा। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने से पहले उसको ये उम्मीद करनी होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म हो जाए।

अगर यह मैच ड्रॉ पर खत्म होता है और फिर जनवरी-फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज को श्रीलंका 2-0 से जीत लेता है तो उनका जीत का प्रतिशत 53.85 हो जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत 53.51 और भारत 51.75 होगा। इस लिहाज से श्रीलंका दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बना लेगी।

श्रीलंका में दो टेस्ट और 1 वनडे खेलेगी ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी-फरवरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज और एक वनडे मैच के लिए श्रीलंका जाएगी। दौरे की शुरूआत टेस्ट सीरीज से होगी। पहला मैच 29 जनवरी से और दूसरा टेस्ट 06 फरवरी से खेला जाएगा। दोनों ही टेस्ट गाले के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच इकलौता वनडे 13 फरवरी को होगा।

Created On :   31 Dec 2024 12:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story