WTC Championship Final: भारत को किसी भी हालत में जीतने होंगे मेलबर्न और सिडनी टेस्ट, हारने पर फाइनल में पहुंचना होगा बेहद मुश्किल, जानिए समीकरण

भारत को किसी भी हालत में जीतने होंगे मेलबर्न और सिडनी टेस्ट, हारने पर फाइनल में पहुंचना होगा बेहद मुश्किल, जानिए समीकरण
  • डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस हुई रोमांचक
  • भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
  • टीम इंडिया को जीतने होंगे सिडनी और मेलबर्न टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं यदि भारत इस महामुकाबले में जगह बनानी है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में उसे किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी ही होगी। यदि टीम इंडिया इनमें से कोई भी टेस्ट हारती है तो ऑस्ट्रेलिया के चांसेज बढ़ जाएंगे।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को कोई टेस्ट नहीं खेलना है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका का दौरा करना है। वहां टीम दो मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया को भी फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बाकी के बचे 4 टेस्ट मैचों में से 3 जीतने ही होंगे।

जीतने पर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। टीम पहली पारी में 105 रन से आगे थी, दूसरी पारी के रन जोड़ दें तो यह बढ़त 333 रन की हो गई है।

अंतिम दिन यदि भारत ने कुछ रन देने के बाद 3 ओवर में भी आखिरी विकेट ले लिया तो टीम को 85 ओवर में करीब 350 रन का टारगेट मिल सकता है। इतने बड़े लक्ष्य को मेलबर्न में आज तक किसी टीम ने हासिल नहीं किया है। अगर भारतीय टीम यहां जीत गई तो 58.33% पॉइंट्स के साथ वह WTC की टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

इसके बाद सिडनी टेस्ट में भी भारत को जीत हासिल करनी होगी। यदि टीम इंडिया इस मुकाबले में हार गई तो वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। ऐसे में भारत को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सिडनी टेस्ट किसी भी हालत में जीतना होगा।

अगर भारत मेलबर्न के साथ ही सिडनी टेस्ट भी जीतता है तो वह 60.53% पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा। और यदि सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में एक मैच जीतना होगा। वहीं टीम इंडिया के सिडनी टेस्ट हारने उसके 55.26% पॉइंट्स हो जाएंगे, ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी दोनों मैच जीतने होंगे।

Created On :   29 Dec 2024 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story