साउथ अफ्रीका बनाम भारत: साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइड बॉल सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा पर भी सस्पेंस जारी
- वनडे वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने लिया लंबा ब्रेक
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज से ब्रेक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी मेजाबनी में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। मेगा इवेंट के तुरंत बाद खेली जा रही इस सीरीज में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां टीम को तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस दौरे से सभी सिनियर खिलाड़ियों दोबारा से टीम का हिस्सा बनेंगे। लेकिन इससे विराट कोहली के एक फैसले ने सभी को चौंका दिया है।
व्हाइट-बॉल फॉर्मेट से विराट ने लिया ब्रेक
दरअसल, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट-बॉल सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि बीसीसीआई को दे दी है। लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने बीसीसीआई से कहा है कि वह व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के लिए कब उपलब्ध होंगे इसकी जानकारी वह खुद ही बोर्ड को देंगे। इसका मतलब है कि ना सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्कि अगले कुछ महीने होने वाले सभी व्हाइट-बॉल सीरीज में विराट नहीं दिखाई देंगे।
कप्तान रोहित शर्मा भी ले सकते हैं ब्रेक
विराट कोहली ही नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं दिखाई देंगे। हालांकि, अभी तक कप्तान रोहित ने यह साफ नहीं किया है कि वह इस सीरीज का हिस्सा होंगे या फिर नहीं। लेकिन माना जा रहा है कि विराट कोहली की तरह रोहित शर्मा भी इस सीरीज से ब्रेक ले सकते हैं। ऐसी स्थिति में सेलेक्शन कमेटी केएल राहुल या फिर जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को व्हाइट-बॉल फॉर्मेट की कप्तानी सौंप सकती है। हालांकि, दौरे के आखिरी में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।
Created On :   29 Nov 2023 3:32 PM IST