2025 New Year: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ ऑस्ट्रेलिया में सेलिब्रेट किया नया साल, वायरल हुआ VIDEO

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ ऑस्ट्रेलिया में सेलिब्रेट किया नया साल, वायरल हुआ VIDEO
  • विराट कोहली के साथ पत्नी अनुष्का भी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद
  • दोनों ने साल में सेलिब्रेट किया नए साल का पहला दिन
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन ऑस्ट्रेलिया में हैं। वो यहां टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। सीरीज के चार मैच खेल जा चुके हैं। अब सीरीज का पांचवा और अंतिम मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। इससे पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नये साल का जश्न मनाने निकले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी नजर आए। बता दें कि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी में मौजूद हैं। वीडियो में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा सिडनी की गलियों में नजर आए। इस दौरान कोहली और अनुष्का एक दूसरे का हाथ पकड़कर चल रहे थे।

कोहली का सीरीज में रहा खराब प्रदर्शन

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अब तक लगभग फ्लॉप ही दिखाई दिए हैं। उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 27.83 की बेहद मामली औसत से 167 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1 शतक निकला है। बाकी की 6 पारियों में उन्होंने 05, 07, 11, 03, 05 और 36 रन बनाए हैं। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला था।

सीरीज में आस्ट्रेलिया 2-1 से आगे

चार मैच पूरे हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में उसे या को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। बारिश की वजह से गाबा टेस्ट ड्रॉ हुआ। फिर मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया को 184 रनों की हार झेलनी पड़ी। अब सीरीज का पांचवां टेस्ट सिडनी में 03 जनवरी से खेला जाएगा।

Created On :   1 Jan 2025 2:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story