Ranji Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी कोहली मचाएंगे गदर, रणजी ट्रॉफी में खेलकर करेंगे फॉर्म में वापसी, 13 साल बाद करेंगे वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी कोहली मचाएंगे गदर, रणजी ट्रॉफी में खेलकर करेंगे फॉर्म में वापसी, 13 साल बाद करेंगे वापसी
  • रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे कोहली
  • रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेल सकते हैं
  • आखिरी बार साल 2012 में खेला था टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की 19 फरवरी से शुरुआत होने वाली है। इससे ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि विराट रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा के भी रणजी में खेलना पक्का हो गया है। इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया है।

दिल्ली से खेलेंगे विराट

रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली रणजी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सूत्रों के हवाले से इंडिया टुडे ने यह जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि कोहली ने डीडीसीए को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में अपने उपलब्ध रहने की जानकारी दे दी है। यह मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें कोहली भी नजर आएंगे।

13 साल बाद खेलेंगे रणजी

गर्दन में चोट की वजह से कोहली टूर्नामेंट के छठवें राउंड में नहीं खेल रहे हैं। वो रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। यदि ऐसा होता है तो वो 13 साल बाद रणजी में वापसी करेंगे। कोहली आखिरी बार साल 2012 में रणजी खेलने उतरे थे। उन्होंने यूपी के खिलाफ यह मैच खेला था, जो कि गाजियाबाद में खेला गया था।

बता दें कि बीसीसीआई ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए खेल रहे हैं। वहीं शुभमन गिल पंजाब जबकि ऋषभ पंत दिल्ली से खेलेंगे।

खराब फॉर्म में चल रहे विराट

कोहली इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो या फिर उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज हो, विराट का बल्ला खामोश ही रहा। ऐसे में रणजी टूर्नामेंट उनकी फॉर्म में वापसी का अच्छा जरिया हो सकता है।

Created On :   21 Jan 2025 12:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story