Virat Kohli Fitness: कोहली कटक वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे या नहीं? शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट

कोहली कटक वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे या नहीं? शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट
  • चोट के चलते नागपुर वनडे में नहीं खेले थे कोहली
  • विराट की फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
  • शुभमन गिल ने बताया कि कोहली कटक वनडे में खेलेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज का शानदार आगाज किया। हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली नहीं खेल सके। वह घुटने में हुई इंजरी की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे।

'अगले मैच तक हो जाएंगे फिट'

कोहली की फिटनेस को लेकर नागपुर वनडे में भारत की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए गिल ने बताया कि विराट कोहली के घुटने में सूजन आ गई थी, जिस वजह से वह मुकाबले का हिस्सा नहीं सके। उन्होंने बताया कि विराट मैच से पिछले दिन शाम के अभ्यास सत्र से पहले तक फिट महसूस कर रहे थे।

शुभमन गिल ने बताया, "जब हम सुबह उठे तो पता चला कि विराट को घुटने में हल्की सूजन थी। वो पिछली शाम अभ्यास सत्र तक फिट महसूस कर रहे थे। वो अगले मैच तक बिल्कुल फिट हो जाएंगे।" बता दें कि यह कोहली के अब तक के करियर का उन चुनिंदा मैचों में से एक मैच बन गया है जब वह इंजरी के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

गिल ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर भी बात की। कोहली के न होने पर नंबर तीन पर बैटिंग करने को लेकर उन्होंने कहा, "मैं टेस्ट मैचों में तीसरे क्रम पर बैटिंग करता हूं, इसलिए यह मेरे लिए ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं था, लेकिन हां परिस्थितियां थोड़ी अलग जरूर थीं। आप नंबर-3 पर बैटिंग कर रहे हैं और शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो उन्हें परिस्थिति अनुसार बैटिंग करनी होती है।"

भारत ने सीरीज में बनाई बढ़त

नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और भारत के सामने 249 रन का टारगेट रखा। 19 रन पर दो विकेट खोकर टीम इंडिया मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी। इसके बाद शुभमन गिल ने पहले श्रेयस अय्यर और फिर अक्षर पटेल के साथ अहम साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। गिल की 87 रनों की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं इस मैच को जीतकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Created On :   7 Feb 2025 12:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story