BCCI फैमिली रूल: विराट कोहली के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने जताई बीसीसीआई के खिलाफ नाराजगी, आईपीएल के नियमों से नजर आए नाखुश!

- विराट कोहली भड़के बीसीसीआई पर
- फैमिली रूल पर जताई मोहित शर्मा ने नाराजगी
- आईपीएल 2025 में भी किया गया फैमिली रूल लागू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए बीसीसीआई की तरफ से नई पॉलिसी लागू हुई है। नई पॉलिसी में कई सारे नए नियम भी मिलाए गए हैं, जिसमें से एक है कि किसी भी खिलाड़ी के फैमिली मेंबर्स, प्रैक्टिस सेशन और मैच के समय भी ड्रेसिंग रूम में आना और मिलना अलाउड नहीं है। यही नियम भी अब बीसीसीआई के लिए नई मुसीबत बनता नजर आ रहा है। पहले विराट कोहली ने फैमिली रूल का विरोध किया था। जिसके बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी इस नियम का काफी ज्यादा विरोध किया है।
मोहित शर्मा ने क्या किया सवाल?
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मोहित शर्मा ने सवाल करते हुए पूछा कि आखिर परिवार की मौजूदगी बुरी चीज कैसे हो सकती है? उन्होंने आगे कहा कि, कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती हैं। हम सबके व्यक्तिगत विचार भी अलग हो सकते हैं, ये जरूरी है कि हम उन चीजों पर ध्यान लगाएं जिनपर हमारा कंट्रोल हो। परिवार का मौजूद होना बुरा कैसे हो सकता है?
विराट कोहली का क्या है कहना?
बीसीसीआई के इस नए रूल को लेकर विराट कोहली ने भी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि, अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछेंगे कि क्या आप हर समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, तो उसका जवाब हां ही होगा। मैं नहीं चाहता हूं कि किसी भी कठिन परिस्थिति से गुजरने के बाद कमरे में जाकर परेशान होता रहूं। विराट ने आगे कहा कि जब कोई बेकार पारी या गंभीर समस्या सामने आती है और उसके बाद अपने घर जाते हैं तो सब कुछ आसान लगने लगता है।
कैसा है मोहित शर्मा का प्रदर्शन?
मोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो, मोहित शर्मा बीते दो आईपीएल सीजन में कुल 40 विकेट गिरा चुके हैं। इस बार भी दिल्ली उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीदें रख रहा है। बता दें, मोहित शर्मा को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था।
Created On :   17 March 2025 3:18 PM IST