विजय हजारे ट्रॉफी 2025: विदर्भ ने पहली बार खिताबी मुकाबले में बनाई जगह, महाराष्ट्र को 69 रन से हराया, करुण नायर ने बनाए 88 रन
- वड़ोदरा में खेला गया विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल
- विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रनों से हराया
- फाइनल में कर्नाटक से होगा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदर्भ ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। टीम ने वडोदरा में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 69 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए विदर्भ ने 3 विकेट खोकर 380 रन बनाए। जबाव में महाराष्ट्र की टीम 311 रन ही बना सकी। इस तरह विदर्भ ने इस मैच में 69 रनों से जीत हासिल कर ली।
फाइनल में कर्नाटक से होगा मुकाबला
खिताबी मुकाबले में विदर्भ का मुकाबला कर्नाटक से होगा। यह मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा। कर्नाटक ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराकर पांचवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि टीम इससे पहले चार बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ विदर्भ ने पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।
विदर्भ की रही बेहतरीन शुरुआत
बड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। विदर्भ की ओर से ध्रुव शोरे और यश राठौर की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 35वें ओवर तक शानदार बैटिंग की और पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी की। यश ठाकुर ने 116 रनों पारी खेली। यश और ध्रुव के बीच शानदार साझेदारी हुई। यश के आउट के बाद ध्रुव भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 114 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी की उन्होने 88 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होने 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए। महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा 2 और सत्यजीत ने 1 विकेट लिया।
महाराष्ट्र नहीं पा सकी 381 रनों का लक्ष्य
381 रनों का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड जिनसे काफी उम्मीदें थी वह तीसरे ओवर में 7 रन बनाकर आउट हो गए। महाराष्ट्र की पारी को कुछ देर आर्शिन ने संभाल। वह सिद्धेश के साथ साझेदारी करके स्कोर को 100 के पार ले गए। सिद्धेश 30 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कुलकर्णी ने अंकित बावने के साथ 94 रन की पार्टनरशिप की। अर्शिन 90 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद बावने भी 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिर में अजिम काजी ने 29, सत्यजीत बछाव ने 20, निखिल नायक ने 49 और मुकेश चौधरी ने 2 रन बनाए। इस तरह महाराष्ट्र की टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 311 रन ही बना सकी और 69 रनों से मैच हार गई। विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते ने 3-3 विकेट लिए।
Created On :   17 Jan 2025 12:43 AM IST