विजय हजारे ट्रॉफी: देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारी की बदौलत कर्नाटक ने फाइनल में बनाई जगह, हरियाणा को 5 विकेट से दी शिकस्त
- विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा कर्नाटक
- पहले सेमीफाइनल में हरियाणा को हराया
- आज विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 2024-25 के सेमीफाइनल में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह टीम ने टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पांचवीं बार जगह बनाई। गुजरात के वडोदरा में खेले गए मुकाबले में हरियाणा में पहले बैटिंग करते हुए 237 रन बनाए। 238 रनों के लक्ष्य को कर्नाटक ने 48वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा रविचंद्रन स्मरण ने भी 76 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच 128 रन की अहम पार्टनरशिप भी हुई। वहीं कर्नाटक की ओर से अभिलाष शेट्टी ने 4 विकेट झटके और हरियाणा को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका था। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच होगा। इनमें से जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला कर्नाटक से फाइनल में होगा।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई हरियाणा
बड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में कर्नाटक ने टॉस जीत और हरियाणा को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही और 100 रनों के स्कोर पर टीम का महज एक खिलाड़ी आउट हुआ था। इसके बाद टीम ने थोड़े रनों के अंतराल पर हिमांशु (44) और अंकित (48) के विकेट गंवा दिए। इस तरह टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन हो गया। इसके बाद हरियाणा का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया भी महज 22 रन ही बना सके। इस तरह टीम केवल 237 रन ही बना सकी।
कर्नाटक की ओर से अभिलाष शेट्टी ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल को 2-2 विकेट मिले, जबकि हार्दिक राज के हाथ एक विकेट आया।
Created On :   16 Jan 2025 2:28 AM IST