आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023: अपनी किस्मत चमकाने के लिए कुल 1166 खिलाड़ी लेंगे मिनी ऑक्शन में हिस्सा, इन भारतीय और विदेशी सुपरस्टार्स पर लगेगी बोली

अपनी किस्मत चमकाने के लिए कुल 1166 खिलाड़ी लेंगे मिनी ऑक्शन में हिस्सा, इन भारतीय और विदेशी सुपरस्टार्स पर लगेगी बोली
  • मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
  • जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा ने नहीं कराया अपना रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। पिछले हफ्ते सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने बाहर का रास्ता दिखाया तो कई खिलाड़ियों को आपस में ट्रेड किया। रिटेंशन लिस्ट जारी करने के साथ ही सभी फ्रेंचाइजी इसी महीने 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन की तैयारियों में जुट गई हैं। दुबई में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपने आप को रजिस्टर कराया है। इसमें सैंकड़ो भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों सहित कई सुपरस्टार्स शामिल हैं, जिन पर सभी फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए की बोली लगाती दिलाई देंगी।

इन भारतीय खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाले इस मिनी ऑक्शन में कुल 830 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है। इसमें शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, उमेश यादव, मनीष पांडे, वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज नदीम, करुण नायर, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी और संदीप वारियर जैसे कैप्ड खिलाड़ियों समेत कई यंग टैलेंट शामिल हैं।

इन विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

भारतीय खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि विदेश सुपरस्टार्स पर भी इस मिनी ऑक्शन में करोड़ों रुपए की बारिश होने वाली है। इस ऑक्शन के लिए कुल 336 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है। इसमें ट्रैविस हेड, रचिन रविंद्र, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, डेरिल मिचेल, हैरी ब्रूक, आदिल रशीद, डेविड मलान जैसे वर्ल्ड कप हीरोज सहित टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट, टॉम बैंटन और सैम बिलिंग्स जैसे कई विदेशी सुपरस्टार्स शामिल हैं।

दो सुपरस्टार्स ने नहीं दिया अपना नाम

अगले सीजन के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करते हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करने के फैसले से सभी को चौंका दिया था। मुंबई की टीम ने जोफ्रा आर्चर और बैंगलोर की टीम ने वानिंदु हसरंगा को रिलीज कर दिया था। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस मिनी ऑक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।

Created On :   2 Dec 2023 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story