रणजी ट्रॉफी 2023-24: आरसीबी में शामिल इस युवा बल्लेबाज ने खेली विस्फोटक पारी, सचिन तेंदुलकर के लाड़ले ने भी दिखाए बल्लेबाजी के जौहर
- विराट के साथी खिलाड़ी की धमाकेदार पारी
- रणजी में ठोका शानदार शतक
- अर्जुन तेंदुलकर ने भी दिखाया कमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरू में खेलने वाले हुए सुयश प्रभुदेसाई इन दिनों रणजी ट्रॉफी में कमाल दिखा रहे हैं। उन्होंने इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में 197 रन की शतकीय पारी खेली है। उन्होंने यह शानदार पारी चंडीगढ़ के खिलाफ खेली। उनके साथ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाते हुए 70 रनों की आक्रमक पारी खेली।
सुयश ने अपनी पारी में 18 चौके और 1 छक्के लगाए। उनके अलावा नंबर आठ पर बैटिंग करने उतरने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने भी विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए केवल 60 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 70 रन बनाए, हालांकि वह अपना शतक लगाने से चूके गए। दोनों के अलावा दीपराज गांओकर ने भी 115 रन की नाबाद पारी खेली। जिससे गोवा ने चंडीगढ़ पर शिकंजा कस डाला।
गोवा का विशाल स्कोर
इस मुकाबले में गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद सुयश प्रभुदेसाई, दीपराज गांओकर और अर्जुन तेंदुलकर की शानदार पारियों की बदौलत 7 विकेट पर अपनी पहली पारी में 618 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत खेले जा रहे इस मुकाबले में दो दिन पूरे हो चुके हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बैटिंग के लिए उतरी चंडीगढ़ ने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन स्कोर बना लिया है। टीम के लिए अरसलान खान 41 रन बनाकर और अर्पित पन्नू 5 रनों पर क्रीज पर नाबाद हैं। अभी भी चंडीगढ़ गोवा से 545 रन पीछे है।
पहले मैच में गोवा को मिली थी शिकस्त
रणजी ट्रॉफी में गोवा का पहला मुकाबला त्रिपुरा के साथ हुआ था। जिसमें उसे 237 रनों की करारी हार मिली थी। इस मुकाबले में गोवा दोनों पारियों में 135 और 263 रन ही बना सकी थी। वहीं, त्रिपुरा ने अपनी दोनों पारियों में क्रमश: 484 और 151/5 रन बनाकर बड़ी जीत हासिल की थी।
Created On :   14 Jan 2024 1:05 AM IST