टी-20 वर्ल्डकप 2024: बांग्लादेश की हार के साथ ही खत्म हुआ इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का करियर, टूर्नामेंट के पहले ही कर दिया था ऐलान

बांग्लादेश की हार के साथ ही खत्म हुआ इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का करियर, टूर्नामेंट के पहले ही कर दिया था ऐलान
  • ऑस्ट्रेलिया हुआ टी-20 वर्ल्डकप से बाहर
  • इसी के साथ डेविड वॉर्नर का अंतराष्ट्रीय करियर भी हुआ खत्म
  • टूर्नामेंट के पहले ही कर दी थी घोषणा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 का आखिरी मैच खेला गया। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस करो या मरो के मुकाबले में अफगानिस्तान ने 8 रनों से जीत हासिल की। इसके साथ ही अफगानी टीम ने सेमी में जगह बना ली। वहीं, बांग्लादेश की जीत की दुआएं मांग रही ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

इसी के साथ क्रिकेट की दुनिया के बड़े नामों में से एक डेविड वॉर्नर का करियर भी समाप्त हो गया। दरअसल, उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह वर्ल्डकप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा, इसके बाद वो इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने वनडे और टेस्ट मैचों से पहले ही संन्यास ले लिया था। अपने 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने हर फॉर्मेट में रन बनाए।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले ही 37 साल के वॉर्नर ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि ये टूर्नामेंट उनके क्रिकेट करियर का आखरी टूर्नामेंट होगा। अगर आज के मैच में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के सामने हार जाती तो कंगारू की टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाती। लेकिन, ये हो न सका और ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया। इस तरह भारत के खिलाफ खेला गया पिछला मुकाबला उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला बनकर रह गया।

मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर वॉर्नर की पुरानी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। क्रिकेट प्रेमी इस दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास से निराश हैं। वह उन्हें अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की सलाह दे रहे हैं।

वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में कुल 383 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से 18995 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 112 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 205 पारियों में 44.6 के औसत से 8786 रन बनाए। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 3 दोहरे शतक, 26 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है।

वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 161 मैच खेले हैं, जिनकी 159 पारियों में उन्होंने 45.01 के शानदार औसत से 6932 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 33 अर्धशतक निकले। वहीं, क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय फ़ॉर्मेट टी-20 में खेले 110 मैचों में उन्होंने 33.44 की औसत से 3277 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 28 अर्धशतक लगाए।

Created On :   25 Jun 2024 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story