ईयर एंडर 2023: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के नाम रहा यह पूरा साल, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज सीरीज सहित जीता वनडे वर्ल्ड कप का खिताब
- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का जीता खिताब
- वर्ल्ड कप के खिताब पर भी जमाया कब्जा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज साल का आखिरी दिन है। यह साल क्रिकेट और उसके प्रसंशकों के लिए बेहद यादगार रहा। खासकर ऑस्ट्रेलियाई टीम और उसके प्रसंशक तो इस साल को कभी भूल हीं नहीं पाएंगे। इसका कारण एक साल में एक के बाद एक दो आईसीसी ट्रॉफीज जीतने वाली पहली टीम बनना है। लेकिन कंगारू टीम की इस उपलब्धि में सबसे बड़ा हाथ उनके कप्तान पैट कमिंस का रहा है। जिनके लिए यह साल बतौर कप्तान किसी सपने से कम नहीं रहा। आइए एक नजर डालते हैं कि यह पूरा साल कप्तान पैट कमिंस के लिए क्यों खास रहा।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का जीता खिताब
इस साल जून में खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का पहला आईसीसी टूर्नामेंट था। बतौर कप्तान अपने पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियन बनाया। डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रनों के बड़े अंतर से मात देकर खिताब उठाया था। इस पूरे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप सर्कल में कप्तान कमिंस का प्रदर्शन बेहद खास रहा था।
वर्ल्ड कप के खिताब पर भी जमाया कब्जा
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के साथ ऑस्ट्रेलिया को इस साल एक आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके कप्तान पैट कमिंस ने वनडे वर्ल्ड कप के खिताब पर भी कब्जा जमाया। भारत की मेजबानी में खेले गए इस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान भारतीय टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस खिताबी मुकाबले में कप्तान कमिंस की धारदार गेंदबाजी की वजह से ही कंगारू टीम भारत को कम टोटल पर रोकने में कामयाब हो सकी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज भी किया रिटेन
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप और वनडे वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में दुनिया की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज एशेज भी रिटेन की। इस साल इंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर कंगारू टीम ने एकतरफा बढ़त बना ली थी। लेकिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए सीरीज को बराबरी ला दिया। लेकिन पिछली बार की चैम्पियन होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज रिटेन किया।
Created On :   31 Dec 2023 7:48 AM GMT