साउथ अफ्रीका बनाम भारत: आज से शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11

आज से शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
  • केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
  • पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने हासिल की बड़ी जीत
  • बड़ी हार के बाद वापसी करना चाहेगी भारतीय टीम

डिजिटल डेस्क, कोपटाउन। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से होगा। दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में एक बड़ी जीत हासिल करने वाली मेजबान टीम साउथ अफ्रीका सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। जबकि दूसरी ओर भारतीय टीम पहले मुकाबले में मिली एकतरफा हार के बाद पलटवार करते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच का यह धमाकेदार मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें जीतना चाहेंगी यह मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें इस नए साल के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करके शानदार शुरुआत करना चाहेंगी। जहां एक ओर सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम अपने कप्तान डील एल्गर के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। जबकि दूसरी ओर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पिछले मुकाबले में मिली बड़ी हार को भूलाकर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत को पारी और 32 रनों की एकतरफा हार थमाई थी।

टेस्ट क्रिकेट में भारत पर भारी अफ्रीका

साउथ अफ्रीका और भारत दोनों टीमों की रायवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 43 टेस्ट मैचों खेले गए हैं। इनमें से 18 मैचों में साउथ अफ्रीका और 15 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं अगर सीरीज जीत की बात करें तो यहां साउथ अफ्रीका भारत से काफी आगे नजर आती है। दोनों टीमों के बीच खेली गई 15 टेस्ट श्रृंखलाओं में से 8 श्रृंखलाएं साउथ अफ्रीका ने जीती है। जबकि भारत केवल 4 सीरीज ही जीत सका है। इस दौरान 3 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई हैं।

केपटाउन की पिच और वेदर रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। इसलिए दोनों टीमों के बीच का अंतर उनके तेज गेंदबाज साबित हो सकते हैं। इसके अलावा अगर केपटाउन के मौसम की बात करें तो पूरे मैच में मौसम साफ रहने वाला है और बारिश की कोई आशंका नहीं है। इसलिए दोनों टीमों का यह धमाकेदार मुकाबला बिका किसी रुकावट से पूरा होने की संभावना है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान।

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।

Created On :   3 Jan 2024 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story