टी-20 वर्ल्डकप 2024: टीम इंडिया को रोहित-कोहली की जरुरत, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की टी-20 वर्ल्डकप टीम में शामिल करने की वकालत, बताई वजह
- 1 जून से होगा वर्ल्डकप शुरू
- 5 जून को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
- कोहली-रोहित चल रहे हैं टी-20 टीम से बाहर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने इस साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने टीम इंडिया को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को विराट कोहली और रोहित शर्मा के अनुभव की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि पिछले वर्ल्डकप के बाद से ही रोहित और विराट टी20 टीम से बाहर हैं।
टीम में शामिल हों दोनों खिलाड़ी
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, इरफान पठान का मानना है कि कोहली और रोहित को टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए। उन्होंने कहा, ''मैं टी20 विश्व कप के दौरान कोहली को मैदान पर देखना चाहूंगा। अगर हम दो साल पहले की बात करें तो वे अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं थे। लेकिन उनका पिछला आईपीएल सीजन बेहतरीन रहा है। टी20 में भी अच्छा परफॉर्म किया है। अगर आप वेस्टइंडीज और यूएसए जैसे अनजान मैदानों पर उतरेंगे तो वहां अनुभव की जरूरत होगी। ऐसी स्थिति में आपको कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की जरूरत पड़ेगी।''
बता दें कि रोहित और कोहली दोनों ही इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। दोनों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां तक बाद की जाए विराट कोहली की तो वो हाल ही में आयोजित हुए वनडे वर्ल्डकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। इसके अलावा पिछले टी-20 वर्ल्डकप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा वर्ल्डकप
वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच यूएस और कनाडा के बीच 1 जून को खेला जाएगा। वहीं सेमी फाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। टू्र्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी को 5 ग्रुप में बांटा गया है।
पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएस, आयरलैंड और कनाडा की टीमें भी हैं। ऐसे में फैंस को भारत और पाकिस्तान के एक बार सुपरहिट मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच 9 जून को खेला जाएगा।
Created On :   6 Jan 2024 3:46 PM IST