एशिया कप में रहा है टीम इंडिया दबदबा, अब तक इतनी बार जीता खिताब, पाकिस्तानी टीम का रहा ऐसा हाल

एशिया कप में रहा है टीम इंडिया दबदबा, अब तक इतनी बार जीता खिताब, पाकिस्तानी टीम का रहा ऐसा हाल
  • भारतीय ने अब तक 6 बार जीता खिताब
  • पाकिस्तान ने केवल दो बार जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
  • 30 अगस्त से होगा शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त से हो रही है। एशिया के इस सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 17 सिंतबर को होगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। क्रिकेट की दुनिया का यह महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभी तक खेले गए एशिया कप के 13 संस्करणों में किस टीम का दबदबा सबसे ज्यादा रहा है? आइए जानते हैं...

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता खिताब

साल 1984 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है। टीम ने अब तक 6 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। टीम ने टूर्नामेंट का पहला सीजन अपने नाम करने के साथ ही साल 1988, 1990, 1995, 2010 और 2018 में खेले गए सीजनों में जीत हासिल की है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत भी अच्छा है। टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 49 मैच खेले हैं जिनमें से 31 में उसे जीत हासिल हुई है।

पाकिस्तान टीम है बहुत पीछे

भारत के बाद श्रीलंका टीम ने 5 बार एशिया कप जीता है। बता दें कि श्रीलंका ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक खेले गए सभी एशिया कप के संस्करणों में हिस्सा लिया है। श्रीलंका टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 50 मैच खेले हैं जिनमें से 68 फीसदी 34 मैच जीते हैं। वहीं बात करें पाकिस्तान टीम को वह अभी तक केवल 2 ही बार इस खिताब को जीत सकी है। टीम ने सबसे पहले साल 2000 में और उसके बाद साल 2014 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था।

Created On :   14 Aug 2023 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story