टी-20 वर्ल्ड कप 2024: पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, टी-20 वर्ल्ड कप में खेली हैं कई विराट पारियां

पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, टी-20 वर्ल्ड कप में खेली हैं कई विराट पारियां
  • कल खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
  • पाकिस्तान के खिलाफ चलता है किंग कोहली बल्ला
  • टी-20 वर्ल्ड कप में खेली हैं कई यादगार पारियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। लेकिन रविवार को इस मेगा इवेंट का रोमांच अलग ही लेवल पर चला जाएगा। इसका कारण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला है। भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाली हैं। क्रिकेट वर्ल्ड की यह सबसे बड़ी रायवलरी कल यानि कि रविवार को न्यूयॉर्क के मैदान पर देखने को मिलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान की टीमें कुल सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने छह मुकाबलों में बाजी मारी है। जबकि पाकिस्तान को महज एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है।

क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के इस डॉमिनेंस में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बेहद अहम भूमिका निभाई। किंग कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में कई विराट पारियां खेली हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक पांच मुकाबलो में हिस्सा लिया हैं। इन मुकाबलों में विराट कोहली ने 308 की अविश्वनीय औसत और 133 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 308 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। जबकि जिस एक मुकाबले में विराट अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए थे। उसमें उनके बल्ले से 36 रनों की नाबाद पारी निकली थी। इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें केवल एक ही बार आउट कर पाए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली की विराट पारियां-

टी-20 वर्ल्ड कप 2012

श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया यह टी-20 वर्ल्ड कप विराट कोहली का पहला टी-20 वर्ल्ड कप था। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से मात दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम महज 129 रनों का पीछा कर रही थी। लेकिन विराट कोहली ने इस मुकाबले में 68 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा इस मुकाबले में विराट ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज का विकेट भी हासिल किया था।

टी-20 वर्ल्ड कप 2014

बांग्लादेश में खेले गए इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हराया था। इस मुकाबले में भी भारतीय टीम महज 131 रनों का पीछा कर रही थी। जहां विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 36 रनों की नाबाद पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इस मुकाबले में भी विराट भारतीय टीम के हाईएस्ट रन स्कोरर थे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2016

भारत में खेले गए इस टी-20 वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेटों से अपने नाम किया था। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम महज 118 रनों का पीछा कर रही थी। जहां मुश्किल परिस्थितियों में विराट कोहली ने केवल 37 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। विराट के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021

भारत के मेजबानी में यूएई में खेले गए इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 10 विकटों से करारी हार मिली थी। लेकिन इस मुकाबले में भी विराट कोहली ने भारतीय टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए 49 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली थी। विराट की इस पारी के बदौलत भारत ने 151 रनों का सम्मानजनक टोटल हासिल किया था।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की सबसे बेहतरीन पारी आई थी। विराट कोहली ने इस मुकाबले में महज 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को एक हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई थी। इसी पारी के दौरान कोहली ने हारिस रऊफ को 'शॉर्ट ऑफ द सेंचुरी' मारा था। किंग कोहली की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने महज 3 फीसदी जीत की उम्मीद होने के बाद मुकाबले को चार विकटों से अपने नाम किया था।

Created On :   8 Jun 2024 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story