टी-20 वर्ल्ड कप 2024: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड को लगा एक और बड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का एलान
- टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है न्यूजीलैंड
- शुरुआती दो मैचों में कीवी टीम को मिली हार
- ट्रेंट बोल्ट का यह आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट से न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मेगा इवेंट के बीच में ही संन्यास का एलान कर दिया है। वह सोमवार (17 जून) को पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलेंगे।
टेंट्र बोल्ड का आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप
इस मेगा इवेंट में शुक्रवार देर रात न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की। कीवी टीम ने अपने पहले तीसरे मुकाबले में यूगांडा को एकतरफा अंदाज में लगभग 15 ओवर शेष रहते नौ विकेटों से जीत हासिल की। यूगांडा के खिलाफ जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने कहा, "मैं अपनी बात करूं तो यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा। मुझे सिर्फ यही कहना है।" इससे यह साफ हो गया है कि ट्रेंट बोल्ट 17 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेलेंगे।
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का खराब प्रदर्शन
इस टी-20 वर्ल्ड कप में केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है। कीवी टीम अपने शुरुआती दो ग्रुप मुकाबलों में अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज से हारकर सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई। हालांकि, कीवी टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में यूगांडा को एकतरफा अंदाज में मात दी। लेकिन उसकी यह जीत टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आई है। पिछले चार टी-20 वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है। जब न्यूजीलैंड की टीम नॉक-आउट राउंड से पहले बाहर हो गई है।
Created On :   15 Jun 2024 6:12 PM IST