टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारतीय टीम को इन तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा खतरा, एक बल्ले से तो दो गेंद से साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

भारतीय टीम को इन तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा खतरा, एक बल्ले से तो दो गेंद से साबित हो सकते हैं गेम चेंजर
  • कल खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
  • रात आठ बजे न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा मैच
  • इन तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा खतरा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला कल होने वाला है। कल न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान की टीमें कुल सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने छह मुकाबलों में बाजी मारी है। जबकि पाकिस्तान को महज एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। इसलिए पहली बार अमेरिकी धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम चिरप्रतिद्वंदी पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी। हालांकि, भारतीय टीम के इस मंसूबे पर कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी पानी फेरने का काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस महामुकाबले में कौन से पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं-

बाबर आजम: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। बाबर आजम का बल्ला भी बड़े मुकाबलों में जमकर बोलता है। भारत के खिलाफ भी बाबर ने कई शानदार पारियां खेली हैं। साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली जीत में कप्तान बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई थी। इसलिए इस बार भी पाकिस्तानी कप्तान इस महामुकाबले में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

मोहम्मद आमिर: अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापस की है। यह दिग्गज तेज गेंदबाज भी बड़े मुकाबलों में अपनी छाप छोड़ने के लिए जाना जाता है। अपने एक दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में आमिर ने कई मुकाबलों में अपनी धारदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को पस्त किया है। इसलिए इस बार भी मोहम्मद आमिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज लेकर आ सकते हैं।

शाहीन अफरीदी: मोहम्मद आमिर की तरह शाहीन अफरीदी भी अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली जीत में अफरीदी ने भी अहम योगदान दिया था। उन्होंने उस मैच में भारतीय टीम के टॉप तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उनका यह प्रदर्शन गेम चेंजर साबित हुआ था। इसलिए इस बार भी शाहीन अफरीदी की धारदार गेंदबाजी भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।

यह भी पढ़े -पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, टी-20 वर्ल्ड कप में खेली हैं कई विराट पारियां

Created On :   8 Jun 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story