टी-20 वर्ल्ड कप 2024: रेप केस में गया जेल, अमेरिका का नहीं मिला वीजा, अब टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास

रेप केस में गया जेल, अमेरिका का नहीं मिला वीजा, अब टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास
  • लामिछाने ने टी-20 इंटरनेशनल में पूरे किए 100 विकेट
  • अपने 54वें मैच में इस माइलस्टोन तक पहुंचे लामिछाने
  • राशिद खान ने महज 53 मैचों में किया था यह कारनामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस साल की शुरुआत में लामिछाने को रेप के केस में दोषी करार देते हुए आठ साल की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया था। लेकिन पिछले महीने लामिछाने को इस केस से क्लिन चिट मिल गई। जबकि नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में शामिल कर लिया। लेकिन यूएस एंबेसी ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद वह इस मेगा इवेंट में अपनी टीम का हिस्सा बने। जहां उन्होंने आखिरी ग्रुप मुकाबले में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास

दरअसल, रविवार को नेपाल की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेला। जहां नेपाली टीम को एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में 21 रनों से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इस हार के बावजूद टीम के पूर्व कप्तान संदीप लमिछाने ने इतिहास रच दिया। लामिछाने ने इस मुकाबले में अपने चार ओवरों में महज 17 रन देकर दो बल्लेबाजों को शिकार किया। उन्होंने अपने दूसरे शिकार के रूप में तंजीम हसन साकिब को क्लीन बोल्ड कर टी-20 इंटरनेशनल में अपने सौ विकेट पूरे किए। इसके साथ ही लामिछाने टी-20 इंटरनेशनल में इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह मुकाम अपने 54वें इंटरनेशनल मुकाबले में हासिल किया।

राशिद से पीछे रह गए लामिछाने

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इस माइलस्टोन तक पहुंचने के मामले में संदीप लामिछाने से आगे केवल अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान हैं। उन्होंने यह मुकाम अपने 53वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में हासिल किया था। इस मामले में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा का नाम आता है। हसरंगा ने इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 63 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। इन तीनों लेग स्पिनर्स के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का नाम आता है। रऊफ ने अपने 71वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 100 विकटों का आंकड़ा हासिल किया था। जबकि आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर इस मुकाम तक अपने 72वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पहुंचे थे।

Created On :   17 Jun 2024 8:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story