टी-20 वर्ल्ड कप 2024: लगातार दो मैचों में फेल हुए किंग कोहली, बैटिंग पोजिशन में बदलाव करना पड़ा भारी, क्या दोबारा से नंबर-3 पर आएंगे विराट?

लगातार दो मैचों में फेल हुए किंग कोहली, बैटिंग पोजिशन में बदलाव करना पड़ा भारी, क्या दोबारा से नंबर-3 पर आएंगे विराट?
  • लगातार दो मैचों में फेल हुए किंग कोहली
  • क्या बैटिंग पोजिशन में बदलाव पड़ा भारी?
  • क्या दोबारा से नंबर-3 पर आएंगे विराट?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम ने लगातार दो मुकाबले जीतकर धमाकेदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने पहले आयरलैंड और फिर पाकिस्तान को हराया है। हालांकि, भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बीच विराट कोहली की खराब फॉर्म बड़ी चिंता है। आईपीएल में रनों की बरसात करने वाले विराट कोहली के लिए इस मेगा इवेंट की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। इस बीच विराट कोहली से ओपनिंग करवाने के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं।

दोनों मैचों में सस्ते में आउट हुए कोहली

दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में खेली दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं। विराट आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में महज 1 रन और पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, दोनों ही बार वह बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में आउट हुए हैं। इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि वह खराब फॉर्म में है। वह हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। लेकिन अमेरिका की धीमी पिचों पर वह रन बनाने में नाकामयाब हुए हैं। इसकी वजह से टीम मैनेजमेंट के उनसे ओपनिंग कराने के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं।

विराट के लिए कौन-सा पोजिशन सही?

विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में ओपनिंग करते हुए शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन बरसाए। इसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने इस मेगा इवेंट में उनसे पारी की शुरुआत करवाने का फैसला लिया। लेकिन मैनेजमेंट का यह फैसला लगातार गलत साबित हो रहा है। इसलिए सवाल उठने लगे हैं कि आखिरी विराट के लिए कौन-सी बैटिंग पोजिशन सही है? विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में खेले 119 मैचों की 111 पारियों में 11 बार ओपनिंग, 80 बार तीसरे नंबर और 17 बार चौथे नंबर पर खेले हैं। इस दौरान सबसे बेहतरीन आंकडे नंबर तीन पर हैं।

क्या दोबारा से नंबर-3 पर आएंगे विराट?

विराट कोहली ने कई सालों तक इंटरनेशनल टी-20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 80 पारियों में 54 की शानदार औसत से 3,076 रन बनाए हैं। इसलिए आंकड़े बताते हैं कि उनके लिए नंबर-3 की पोजिशन ज्यादा बेहतर है। हालांकि, विराट कोहली को तीसरे नंबर पर खिलाने के लिए टीम में बदलाव करने पड़ सकते हैं। इसके लिए भारतीय टीम विकेटकीपर ऋषभ पंत से पारी की शुरुआत करवा सकती है। जबकि शिवम दुबे को टीम से बाहर करके युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी खिलाने का ऑप्शन है। हालांकि, इससे टीम के पास एक बॉलिंग ऑप्शन कम हो जाएगा।

Created On :   10 Jun 2024 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story