टी-20 वर्ल्ड कप 2024: संजय बांगर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'जल्द ही उनके बल्ले से निकलेगी बड़ी पारी'

संजय बांगर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- जल्द ही उनके बल्ले से निकलेगी बड़ी पारी
  • लगातार तीन मुकाबलों में फेल साबित हुए विराट कोहली
  • संजय बांगर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
  • कल कनाडा के खिलाफ भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार तीन मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंच चुकी है। हालांकि, इस मेगा इवेंट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक अपने अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि विराट कोहली जल्द ही एक अच्छी पारी खेलेंगे।

लगातार तीन मुकाबलों में फेल हुए कोहली

विराट कोहली ग्रुप स्टेज के शुरुआती तीन मैचों में बुरी तरह से फेल साबित हुए। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की मुश्किल पिचों पर विराट के बल्ले से तीन पारियों में महज 1, 4 और 0 रन ही बना पाए। टूर्नामेंट में विराट का रनों के लिए संघर्ष करना थोड़ा अजीब है क्योंकि वह हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। लेकिन न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर विराट काफी संघर्ष करते नजर आए। हालांकि, अब भारतीय टीम के मुकाबलों का वेन्यू बदल चुका है। इसलिए अब विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी निकल सकती है।

जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे विराट कोहली

भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला कल यानि कि शनिवार को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलेगी। इस मुकाबले से पहले संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैं मानता हूं कि विराट कोहली ने न्यूयॉर्क लेग में रन नहीं बनाए हैं, लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज इस ट्रैक पर बहुत ज़्यादा रन नहीं बना पाया है। यह एक मुश्किल पिच है और इसलिए मुझे लगता है कि अब वेन्यू बदलने के बाद एक बड़ा स्कोर जल्द ही बनने वाला है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने विश्व कप के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।"

Created On :   14 Jun 2024 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story