Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश की धमाकेदार जीत, दिल्ली को हराकर खिताबी मुकाबले में बनाई जगह, रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी

सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश की धमाकेदार जीत, दिल्ली को हराकर खिताबी मुकाबले में बनाई जगह, रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी
  • सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एमपी का शानदार प्रदर्शन जारी
  • सेमीफाइनल में दिल्ली पर दर्ज की एकतरफा जीत
  • फाइनल में मुंबई से होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली को 7 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर (रविवार) को मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा। मध्य प्रदेश की जीत के हीरो कप्तान रजत पाटीदार रहे, जिन्होंने 227.59 के स्ट्राइक रेट से 66* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

मैच की शुरूआत में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। फिर दिल्ली के दिए लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी थी।

मैच में पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 146/5 रन बनाए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन अनुज रावत ने बनाए उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की सहायता से नाबाद 33 रन बनाए। मध्यप्रदेश की ओर से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

मध्य प्रदेश ने 16 ओवर में हासिल किया टारगेट

टारगेट का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की शुरुआत नहीं रही। पारी की पहली ही गेंद पर को अर्पित गौड़ के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद तीसरे ओवर में सुभ्रांशु सेनापति 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 20 रनों पर दो विकेट गंवाकर एमपी की टीम लड़खड़ा गई थी। इसके बाद टीम को तीसरा झटका 46 रन के स्कोर पर लगा, पारी के सातवें ओवर में हर्ष गवली आउट हो गए। उन्होंने ने 18 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली।

कप्तान रजत पाटीदार ने खेली तूफानी पारी

इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार और हरप्रीत सिंह ने चौथे विकेट के लिए केवल 57 गेंदों में 106* रनों की साझेदारी की और केवल 15.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी। इस दौरान कप्तान पाटीदार ने 29 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा हरप्रीत ने भी 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नॉट 46 रन बनाए।

Created On :   13 Dec 2024 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story