आईपीएल नीलामी: सबसे महंगा बिकने के बाद आया स्टार्क का रिएक्शन, बोले - यह तो सपने में नहीं सोचा था, पैट कमिंस को लेकर कही ये बात

सबसे महंगा बिकने के बाद आया स्टार्क का रिएक्शन, बोले - यह तो सपने में नहीं सोचा था, पैट कमिंस को लेकर कही ये बात
  • आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने स्टार्क
  • अपने साथी खिलाड़ी पैट कमिंस का 1 घंटे में तोड़ा रिकॉर्ड
  • 24.75 करोड़ में केकेआर ने खरीदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज (मंगलवार) दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए प्लेयर्स की नीलामी हुई। इसमें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा। वह आईपीएल के अब तक के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और केकेआर में बिडिंग वॉर देखने को मिला, लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मार ली। बता दें कि स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

आया पहला रिएक्शन

केकेआर से जुड़ने के बाद स्टार्क का पहला रिएक्शन सामने आया है। दरअसल केकेआर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टार्क का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'केकेआर फैंस, मैं आगामी सीजन के लिए केकेआर से जुड़ने पर रोमांचित हूं। मैं ईडन गार्डन पर उतरने, होम फैंस, होम क्राउड और माहौल का अनुभव करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आपके से मिलने के लिए उत्साहित हूं। अमी केकेआर यानी मैं केकेआर हूं।'

'सपने में भी नहीं सोच सकता था'

नीलामी के बाद स्टार्क ने जियो सिनेमा से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा, 'बेशक यह चौंकाने वाला रहा। इसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था। इसमें कोई शक नहीं कि इससे कुछ दबाव आएगा। लेकिन उम्मीद है कि मुझे आईपीएल के अपने पिछले अनुभव से फायदा होगा। मैंने पहले भी कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं। यह अनुभव के साथ आता है। मैं जितना संभव हो उतना सफल होने और प्रभाव डालने की कोशिश करता हूं।'

पैट कमिंस को लेकर कही ये बात

स्टार्क ने अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस को लेकर भी बात की। दरअसल, स्टार्क से एक घंटे पहले कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें सनराईजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क ने कहा, 'उन्हें और कमिंस दोनों को अपने ऑस्ट्रेलियाई साथियों को पार्टी (दावत) देनी होगी। उन्होंने कहा, पैट (कमिंस) सनराइजर्स चला गया है, लेकिन वह पहले केकेआर में रह चुका है। मुझे उम्मीद है कि मैं उसकी जगह भरपाई कर पाउंगा। हमारी टेस्ट टीम के व्हाट्स ऐप ग्रुप में हम से पार्टी मांगी गई है। हमें बॉक्सिंग डे टेस्ट (पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से) से पहले कुछ करना है।'

Created On :   19 Dec 2023 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story