Australia Vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया ने गॉल टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, 13 साल बाद श्रीलंका में जमाया टेस्ट सीरीज पर कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने गॉल टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, 13 साल बाद श्रीलंका में जमाया टेस्ट सीरीज पर कब्जा
  • ऑस्ट्रेलिया ने गॉल टेस्ट में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया
  • 2011 के बाद श्रीलंका में जीती टेस्ट सीरीज
  • दूसरी पारी में 231 रन पर सिमटी श्रीलंका टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे व अंतिम मैच में मेहमान टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। इससे पहले कंगारूओं ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया इतिहास भी रच दिया है।

दरअसल, टीम ने 13 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले 2011 में उसने ऐसा किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच दो सीरीज खेली गई, जिनमें से एक श्रीलंका ने जीती जबकि दूसरी ड्रॉ रही।

गॉल में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहली पारी में टीम ने 257 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 414 रन बनाए। इस आधार पर टीम को 157 रन की बढ़त मिली। वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और केवल 231 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 75 रन का टारगेट मिला, जो कि टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 211/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने अपने स्कोर में 20 रन जोड़े और दो विकेट गंवा दिए। कुसल मेंडिस 50 और लाहिरु कुमारा 9 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मैथ्यू कुह्नेमन और नाथन लायन ने 4-4 विकेट झटके। ब्यू वेबस्टर ने 2 विकेट लिए। 75 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड 20 रन बनाकर आउट हुए। उस्मान ख्वाजा 27 और मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Created On :   9 Feb 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story