क्रिकेट: रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुला का चौंकाने वाला बयान, कही ये बात

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सौरव गांगुला का चौंकाने वाला बयान, कही ये बात
  • रोहित की कप्तानी पर बोले सौरव गांगुली
  • कप्तान की भूमिका निभाने को नहीं थे तैयार
  • उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल, दादा का कहना है कि उनकी वजह से ही रोहित इंडियन टीम के कप्तान बने हैं। वो इससे पहले यह भी कह चुके हैं कि जिस समय रोहित को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही थी तो उन्होंने मना कर दिया था। बता दें कि जिस समय गांगुली बोर्ड के अध्यक्ष थे उस समय ही रोहित को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था।

साल 2021 में विराट कोहली की जगह रोहित को टी-20 और वनडे की कप्तानी सौंपी गई थी। इसके एक साल बाद कोहली के टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद से रोहित तीनों फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। रोहित शर्मा की तीनों फॉर्मेट में शानदारी कप्तानी पर बात करते हुए गांगुली ने कहा, ''रोहित शर्मा को मैंने टीम इंडिया का कप्तान बनाया। मैंने रोहित शर्मा का टैलेंट देखा है। मुझे रोहित शर्मा की कामयाबी को देखकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हो रही है।''

कप्तान बनने के लिए तैयार नहीं थे रोहित

सौरव गांगुली पहले भी यह बता चुके हैं कि रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने हाल ही में कहा था, ''रोहित शर्मा कप्तान बनने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन हमने साफ कर दिया कि आपको ही कप्तान बनाया जाएगा। रोहित शर्मा के सामने कप्तान नहीं बनने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रखा गया। आखिरकार रोहित शर्मा को मानना पड़ा और अब वह टीम इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं।''

शानदार कप्तानी कर रहे हैं रोहित

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में हुए वनडे वर्ल्डकप में भी टीम उनकी कप्तानी फाइनल तक पहुंची थी। इससे पहले हुए टी-20 विश्वकप में भी टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई थी। वहीं टेस्ट चैंपियनशिप की उपविजेता रही थी। रोहित अब तक तीनों फॉर्मेटों को मिलाकर 100 से ज्यादा मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिनमें लगभग 70 फीसदी मैच टीम ने जीते हैं।

Created On :   29 Feb 2024 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story