IPL 2025: पंजाब किंग्स ने किया कप्तान का ऐलान, श्रेयस अय्यर संभालेंगे टीम की कमान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का कोच

पंजाब किंग्स ने किया कप्तान का ऐलान, श्रेयस अय्यर संभालेंगे टीम की कमान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का कोच
  • पंजाब किंग्स ने किया कप्तान और हेड कोच का ऐलान
  • श्रेयस अय्यर को कप्तान और रिकी पोंटिंग को बनाया हेड कोच
  • मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभालेंगे। टीम ने रविवार की रात इसका ऐलान किया। अय्यर इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। उनके नेतृत्व ने टीम पिछले साल आईपीएल का खिताब जीता था। कप्तान के साथ-साथ पंजाब किंग्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।

पंजाब किंग्स ने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट साझा कर दी है। वहीं नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अय्यर ने अपने फैंस और फ्रेंचाइजी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, 'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए विश्वास को मैं अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाऊंगा।'

हेड कोच बने पोंटिंग

पंजाब किंग्स ने कप्तान के साथ टीम के नए हेड कोच का भी ऐलान किया। टीम ने रिकी पोंटिंग को यह जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि पोंटिंग पिछले ही साल पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे। इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पोंटिंग ने अय्यर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, श्रेयस के पास खेल को लेकर अच्छी सोच है। उन्होंने खुद की कप्तानी को साबित किया है. मैंने आईपीएल में पहले अय्यर के साथ अच्छा समय बिताया है।

आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। वह कुछ समय के लिए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, फिर पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।

श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 115 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3127 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके 21 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है। उन्होंने पिछले सीजन के 14 मैचों में 351 रन बनाए थे। जबकि आईपीएल 2022 में 401 रन बनाए थे।

Created On :   12 Jan 2025 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story