किंग कोहली के शतक पर भारी पड़ा प्रिंस गिल का शतक, करारी हार के साथ आरसीबी का सफर हुआ समाप्त
- किंग कोहली और प्रिंस गिल ने लगातार दो मैचों में लगाई सेंचूरी
- आरसीबी की हार के साथ प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का अंतिम लीग मुकाबला रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने आरसीबी को उनके होम ग्राउंड पर छह विकटों से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को खत्म कर दिया। गुजरात की इस धमाकेदार जीत में शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई। आरसीबी की इस करारी हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ में एंट्री मार ली।
विराट कोहली ने लगाया शानदार शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पूरे सीजन की तरह एक बार फिर से कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 62 रन जोड़ लिए। लेकिन पावरप्ले के बाद राशिद खान और नूर अहमद की स्पिन जोड़ी ने एक के बाद एक फाफ, मैक्सवेल और लोमरोर को पवेलियन भेजकर गुजरात की मुकाबले में वापसी कराई। जिसके बाद विराट कोहली और माइकल ब्रेसवेल ने 29 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी कर आरसीबी की पारी संभाली। इस साझेदारी के बाद एक बार फिर से आरसीबी ने एक बाद एक ब्रेसवेल और फिर कार्तिक का विकेट गवां दिया। लेकिन पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली ने एक झोर को संभाले रखा और लगातार दूसरे मैच मे शतक ठोक दिया। विराट कोहली की 101 रन और अनुज रावत की 23 रनों की नाबाद पारी की बदौलत आरसीबी की टीम ने इस अहम मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गवांकर 197 रनों का टोटल हासिल किया।
शुभमन गिल ने लगाया तूफानी शतक
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत मिली-जुली रही। जहां टीम ने अपने इनफॉर्म ओपनर ऋद्धिमान साहा को सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन शुभमन गिल और विजय शंकर ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए पचास रन जोड़ लिए। पावरप्ले के बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना जारी रखते हुए महज 65 गेंदों में 123 रनों की शतकीय साझेदारी निभाकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। लेकिन 35 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के बाद विजय शंकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद आरसीबी के तेज गेंदबाजों ने एक के बाद एक दासुन शनाका और डेविड मिलर को आउट कर मुकाबले को अंतिम ओवर तक लेकर गए। लेकिन शुभमन गिल ने महज 52 गेंदों में 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर गुजरात को एक शानदार जीत दिलाई।
शुभमन गिल ने भी लगाई लगातार दूसरे मैच में सेंचूरी
12:10 AM- पारी के आखिरी ओवर में शुभमन गिल ने एक शानदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और गुजरात को पांच गेंदें शेष रहते जीत दिलाई।
11:40 PM- पारी के 15वें ओवर में विजय शंकर ने विजय कुमार को दो चौके और एक छक्का लगाकर महज 34 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में विराट कोहली के साथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। वहीं अगले ओवर में दासुन शनाका भी बिना खाता खोले हर्षल पटेल का शिकार बने।
11:30 PM- अपना अर्धशतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए माइकल ब्रेसवेल को दो शानदार छक्के लगाकर विजय शंकर के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की।
11:20 PM- पारी के 12वें ओवर में शुभमन गिल ने सिंगल लेकर इस सीजन में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया, गिल ने महज 29 गेंदों में अपनी फिफ्टी लगाई और गुजरात के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया।
10:55 PM- धीमी शुरुआत और साहा के विकेट के बाद शुभमन गिल और विजय शंकर की जोड़ी ने पावरप्ले के अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर गुजरात के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया।
10:40 PM- पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने गुजरात को बड़ा झटका देते हुए ऋद्धिमान साहा को वेन पार्नेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। साहा 14 गेंदों में महज 12 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली ने लगाई धमाकेदार सेंचूरी
10:10 PM- पारी के आखिरी ओवर में विराट कोहली ने सिंगल लेकर लगातार दूसरे मैच में शतक ठोक दिया। वहीं अंत में अनुज रावत ने एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को दो सौ रनों के बाहद करीब पहुंचा दिया। विराट कोहली 61 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद लौटे।
9:40 PM- नई गेंद के साथ महंगे साबित हुए मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे स्पेल में आकर बेसवेल को आउट कर आरसीबी को चौथा झटका दिया और विराट-ब्रेसवेल की 47 रनों की साझेदारी को तोड़ा। ब्रेसवेल 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। जबकि दिनेश कार्तिक भी अगले ही ओवर में पहली ही गेंद पर आउट होकर चलते बने।
9:25 PM- पारी के 12वें ओवर में विराट कोहली ने दो रन के साथ इस सीजन में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। विराट ने अपनी फिफ्टी के लिए महज 35 गेंदों का सामना किया।
9:15 PM- विपक्षी कप्तान के बड़े विकेट के बाद अपने अगले ओवर में नूर अहमद ने वाइड पर महिपाल लोमरोर को ऋद्धिमान साहा के हाथों स्टंप आउट कराया। लोमरोर महज एक रन बनाकर चलते बने।
9:10 PM- कप्तान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन अगले ओवर में राशिद खान ने उन्हें गुगली पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैक्सवेल 5 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए।
9:00 PM- पारी के आठवें ओवर में नूर अहमद ने विपक्षी कप्तान फाफ डुप्लेसी को स्लिप में राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराकर आरसीबी को पहला झटका दिया। फाफ 19 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए।
8:55 PM- इस अहम मुकाबले में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले के छह ओवरों में 62 रन जोड़ लिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 11 चौके लगाए।
8:45 PM- पारी के चौथे ओवर में पहले विराट कोहली ने तीन गेंदों में तीन चौके लगाए, उसके बाद कप्तान फाफ ने एक चौका लगाकर एक बार फिर से ओवर में चार चौके बटोर लिए।
8:40 PM- पारी के शुरुआत दो ओवर धीमा खेलने के बाद तीसरे ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसी ने गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक ही ओवर में चार चौके लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक।
Created On :   21 May 2023 8:07 PM IST