Ranji Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में गरजेगा रोहित शर्मा का बल्ला, इस घरेलू टूर्नामेंट से करेंगे फॉर्म में वापसी
- रोहित शर्मा खेलेंगे घरेलू टूर्नामेंट
- 10 साल बाद करेंगे रणजी में वापसी
- 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में खेलेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम घोषित की। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की ओर से खुद के रणजी ट्रॉफी की पुष्टि की। दरअसल, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया है। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा रणजी में खेलकर फॉर्म में वापसी करेंगे।
उन्होंने घरेलू मैचों में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों के रणजी में खेलने को लेकर कहा कि इंटरनेशनल कैलेंडर के व्यस्त कार्यक्रम से खिलाड़ियों के लिए समय निकालना बेहद मुश्किल है। इसके साथ ही रोहित ने यह भी कहा कि कोई भी खिलाड़ी शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट्स को हल्के में नहीं ले सकता।
घरेलू टूर्नामेंट में अपनी उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा, 'पिछले छह सात सालों से अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि हम 45 दिनों तक घर बैठे रहे हो। ऐसा तभी होता है जब आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होता है।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है और मार्च तक चलता है। जो खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए सभी प्रारूप नहीं खेल रहे हैं और जब घरेलू क्रिकेट हो रहा है, तो वे इसमें खेल सकते हैं।'
भारत कप्तान ने कहा, 'मैं अपनी बात करूं तो मैंने 2019 से नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है। ऐसे में आपको मुश्किल से ही समय मिलता है। जब आप नियमित रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको तरोताजा होने के लिए समय की जरूरत होती है। ऐसा नहीं है कि कोई घरेलू क्रिकेट को हल्के में ले रहा है।'
दस साल बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
रोहित 10 साल बाद रणजी में वापसी करेंगे, उन्होंने आखिरी बार साल 2015 में रणजी टूर्नामेंट खेला था। उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में रोहित ने शतक लगाया था। उनके साथ इस मैच में श्रेयस अय्यर ने भी शतकीय पारी खेली थी।
Created On :   18 Jan 2025 7:42 PM IST