आईपीएल 2024: भारतीय कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल से आगे निकले श्रेयस अय्यर, खिताबी जीत के बाद इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा

भारतीय कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल से आगे निकले श्रेयस अय्यर, खिताबी जीत के बाद इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा
  • श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीत केकेआर
  • भारतीय कप्तान बनने की रेस में आगे निकले श्रेयस अय्यर
  • खिताब जीतने के बाद रॉबिन उथप्पा ने किया बड़ा दावा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब समाप्त हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में मात देकर खिताबी जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स की इस खिताबी जीत के बाद लंबे समय तक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही रॉबिन ने श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम के फ्यूचर कप्तान की रेस में सबसे आगे बताया। उनका मानना है कि गौतम गंभीर के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने कप्तानी के सारे गुण सीख लिए हैं।

शुभमन गिल से भी आगे निकले श्रेयस अय्यर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में आठ विकटों से फाइनल मुकाबले अपने नाम किया। इसके साथ ही साल 2012 और साल 2014 के बाद दस साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। कोलकाता की इस खिताबी जीत के बाद टीम को साल 2014 का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कप्तान श्रेयस अय्यर की खूब तारीफ की।

जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा ने कहा, "मैं यह यहां कहने जा रहा हूं। वह आने वाले समय में भारतीय टीम की अगुवाई करेगा। मुझे लगता है कि वह इस रेस में सबसे आगे है, शायद शुभमन गिल से भी आगे। उसका कैरेक्टर ऐसा है कि उसे पता है कि टीम कैसे हैंडल की जाती है। मुझे लगता है कि इस सीजन में उसने काफी ज्यादा चीजें सीखी हैं। आपको समझना होगा कि वह गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंडित, अभिषेक नायर जैसे लोगों के साथ काम कर रहा है।"

क्या भारतीय कप्तान बन सकते हैं श्रेयस?

मौजूदा समय में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। वह 37 साल के हो चुके हैं। इसलिए अगले कुछ सालों में भारतीय टीम को नए कप्तान को तैयार करना होगा। भारतीय टीम के फ्यूचर कप्तान की रेस में केएल राहुल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सबसे आगे हैं। हालांकि, केएल राहुल का लगातार चोटिल होना उनके लिए सबसे बड़ी मुश्किल है। जबकि युवा शुभमन गिल बतौर कप्तान अपने पहले आईपीएल सीजन में फ्लॉप साबित हुए। इस बीच श्रेयस अय्यर आईपीएल के बड़े मंच पर बतौर कप्तान जबरदस्त तरीके से सफल रहे हैं। उन्होंने दूसरे ही सीजन अपनी कप्तानी में केकेआर को ट्रॉफी दिलाई है। जबकि श्रेयस की कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स इकलौती बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है।

Created On :   27 May 2024 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story