आईपीएल 2024: टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले आरसीबी का बड़ा ऐलान, नए लोगो और नाम के साथ इतिहास रचेगी विराट की सेना
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। आईपीएल का 17वां सीजन शुरु होने में अब बस तीन दिन बचे हैं। इस बीच आरसीबी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक अनबॉक्स इवेंट किया। इस इवेंट में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और आरसीबी की महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना मौजूद रहीं। इस मौके पर इन तीनों ने टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया। वहीं इस मौके पर टीम का नाम और लोगो भी बदलने का ऐलान भी किया गया। टीम मैनेजमेंट के मुताबिक नए नाम से बेंगलुरु के लोग ज्यादा अच्छे से अपनी टीम के साथ जुड़ पाएंगे।
क्या है नया नाम?
इस अनबॉक्स इवेंट में ऐलान किया गया कि अब आरसीबी का नाम 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' की जगह 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' होगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2014 में बैंगलोर का नाम बदलकर बेंगलुरु कर दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमैंट ने ये निर्णय लिया है। नए नाम का ऐलान विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और स्मृति मंधाना ने किया। इसके साथ ही इन तीनों ने आरसीबी का नया लोगो भी लॉन्च किया। यह लोगो पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छा और आकर्षक दिख रहा है।
क्या बोले विराट?
वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कहा, "जैसा कि सब जानते हैं कि RCB जब भी पहली बार खिताब जीतेगी, मैं इस ग्रुप का हिस्सा रहूंगा। मैं इस फ्रैंचाइज़ी को चैंपियन बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। मेरा भी सपना है कि मैं आईपीएल ट्रॉफी जीतने की भावनाओं को महसूस कर सकूं। उम्मीद है कि हम इस बार ऐसा कर पाएंगे।"बता दें कि आरसीबी का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 मार्च को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का भी पहला मैच होगा।
Created On :   20 March 2024 2:07 AM IST