भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट: धर्मशाला टेस्ट में आर अश्विन ने लगाया खास शतक, इस मुकाम तक पहुंचने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी
- धर्मशाला टेस्ट में आर अश्विन ने लगाया खास शतक
- टेस्ट करियर में 100 मैच खेलने वाले बने खिलाड़ी
- सौवां टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह अपने देश के लिए सौ टेस्ट खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की फेहलिस्त में शामिल हो गए हैं। इसके साथ अश्विन ने बतौर भारतीय भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अश्विन के अलावा इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
सौवां टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
धर्मशाला टेस्ट मैच में उतरते ही आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं। वह सौ टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कुल 13 भारतीय खिलाड़ी सौ या फिर उससे अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, यहां भी अश्विन एक मामले में पिछले 13 खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं। वह भारत के लिए 100वां टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन 37 साल और 172 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 35 साल और 171 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था।
इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए खेला सौ टेस्ट
क्रिकेट खेलने वाले हर एक खिलाड़ी का यह सपना होता है कि वह अपने देश के लिए एक टेस्ट मैच तो खेले ही। वहीं अगर कोई खिलाड़ी 100 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करे तो यह बेहद ही खास उपलब्धि होती है। भारत के लिए यह उपलब्धि अश्विन से पहले अब तक कुल 13 खिलाड़ी हासिल कर चुके हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्यमण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में आर अश्विन का नाम भी जुड़ गया है।
Created On :   7 March 2024 11:58 AM IST