श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: पथुम निसांका ने श्रीलंका के लिए रचा इतिहास, वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

पथुम निसांका ने श्रीलंका के लिए रचा इतिहास, वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज
  • पथुम निसांका ने लगाया धमाकेदार दोहरा शतक
  • पथुम निसांका ने खेली 210 रनों की नाबाद पारी
  • दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, पल्लेकेले। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका के युवा बल्लेबाज पथुम निसांका ने इतिहास रच दिया है। पथुम ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया। इसके साथ ही वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 139 गेंदों में नाबाद 210 रन बनाए।

पथुम निसांका ने लगाया दोहरा शतक

अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 50वां वनडे मुकाबला खेलने उतरे पथुम निसांका पारी की पहली ही गेंद से शानदार टच में नजर आए। उन्होंने महज 87 गेंदों में अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया। शतक के बाद पथुम ने रुकने का नाम ही नहीं लिया और एक के बाद एक सभी अफगान गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए अगली 49 गेंदों में शतक से दोहरा शतक तक पहुंच गए। पथुम ने अपनी इस पारी में 139 गेंदों में नाबाद 210 रन बनाए। इस दौरान पथुम के बल्ले से 20 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के निकले। अपनी इस पारी में पथुम ने डेढ़ सौ से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

पथुम ने छोड़ा दिग्गज जयसूर्या को पीछे

अपनी इस पारी के दौरान पथुम निसांका ने सनथ जयसूर्या सहित श्रीलंका के कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले वनडे में श्रीलंका की ओर से सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड जयसूर्या के नाम दर्ज था। जिन्होंने 24 साल पहले भारत के खिलाफ 189 रनों की पारी खेली थी। लेकिन पथुम इस रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए। उनकी इसी पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट गवांकर 381 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया।

Created On :   9 Feb 2024 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story