PAK vs NZ T-20 Series: पहले चैंपियंस ट्रॉफी तो अब न्यूजीलैंड दौरे पर भी उछली पाकिस्तान की इज्जत, हार के साथ बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड

- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 पाकिस्तान को झेलनी पड़ी 9 विकेटों से हार
- मुकाबले में पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 91 रनों पर हो गई थी ढ़ेर
- टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पाक टीम का ये पांचवां सबसे छोटा स्कोर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान देश पाकिस्तान इन दिनों 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार 16 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी टीम को 9 विकेटों से मात दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी पाक टीम केवल 91 रनों के स्कोर पर लुढ़क गई थी। जिसके बाद कीवियों ने 1 विकेट के नुकसान पर केवल 10.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
बता दें, मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन किया था। जिसके चलते वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर सकी थी। अब न्यूजीलैंड दौरे पर भी उनका यही हाल है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी-20 में पाक टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, इस मुकाबले में पूरी टीम महज 91 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। जो कि टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में उनका पांचवां सबसे कम स्कोर है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बार उन्होंने टी-20 के इतिहास में अपना सबसे छोटा स्कोर खड़ा किया है।
बताते चलें, पाकिस्तानी टीम ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2012 में बनाया था जो कि 74 रनों का था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में इससे पहले उनका सबसे छोटा स्कोर 101 रनों का था। जो कि पाक टीम ने वेलिंगटन में साल 2016 में खड़ा किया था।
पाकिस्तान का टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर
74 बनाम ऑस्ट्रेलिया- दुबई, 2012
82 बनाम वेस्टइंडीज- मीरपुर, 2014
83 बनाम भारत- मीरपुर, 2016
89 बनाम इंग्लैंड- कार्डिफ, 2010
91 बनाम न्यूज़ीलैंड- क्राइस्टचर्च, 2025
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे कम टी-20 इंटरनेशनल स्कोर
91 रन: क्राइस्टचर्च, 2025
101 रन: वेलिंगटन, 2016
105 रन: वेलिंगटन, 2018
127 रन: दुबई, 2014
130/7 रन: क्राइस्टचर्च, 2022
Created On :   16 March 2025 7:41 PM IST