South Africa vs Netherlands Live Updates: नीदरलैंड्स ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को दी 38 रनों से मात, वर्ल्ड कप में हासिल की अपनी पहली जीत
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला बारिश की वजह से 43-43 ओवरों का हुआ। जहां नीदरलैंड्स की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रनों से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की। नीदरलैंड्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (नाबाद 78 रन) और अनुभवी ऑलराउंडर वान डर मर्व (29 रन और 2 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।
Live Updates
- 17 Oct 2023 11:10 PM IST
नीदरलैंड्स की टीम ने रचा इतिहास
पारी के आखिरी ओवर में लोगान वैन बीक ने केशव महाराज को आउट कर नीदरलैंड्स को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स की टीम ने वनडे फॉर्मेट में पहली बार किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन को मात दी। जबकि दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम को पहली बार किसी नॉन-टेस्ट प्लेइंग नेशन से वनडे क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा।
- 17 Oct 2023 10:19 PM IST
बास डी लीडे ने दिया दोहरा झटका
डेविड मिलर के साथ मिलकर तेजी से रन बना रहे जेराल्ड कोएट्जी मिलर के आउट होने के तुरंत बाद पवेलियन लौट गए। कोएट्जी को बास डी लीडे ने एक शॉर्ट बॉल पर कप्तान एडवर्ड्स के हाथों कैच कराकर 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। जबकि अपने अगले ओवर में कगिसो रबाडा को पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को नौवां झटका दिया।
- 17 Oct 2023 10:09 PM IST
डेविड मिलर भी लौटे पवेलियन
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मिलर ने एक छोर को संभालते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन लोगान वान बीक की गेंद पर एक खराब शॉर्ट खेलकर डेविड मिलर 43 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई।
- 17 Oct 2023 9:42 PM IST
मार्को यान्सिन लौटे पवेलियन
डेविड मिलर का एक अहम कैच छूटने के बाद अगले ही ओवर में पॉल वैन मीकरन ने मार्को यान्सिन को बोल्ड कर साउथ अफ्रीकी टीम को छठवां झटका दिया। मार्को यान्सिन 25 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।
- 17 Oct 2023 9:39 PM IST
डेविड मिलर को लगा बड़ा जीवनदान
पारी के 24वें ओवर में रूलोफ वान डर मर्व की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में डेविड मिलर गेंद को हवा में मार बैठे। लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े बास डी लीडे इस मुश्किल कैच को नहीं पकड़ सके और गेंद चौके के लिए चली गई।
- 17 Oct 2023 9:18 PM IST
हेनरिक क्लासेन भी लौटे पवेलियन
एक के बाद एक टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद डेविड मिलर के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी संभालने वाले हेनरिक क्लासेन 28 गेंदों में 28 रन बनाकर लोगान वैन बीक की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर खड़े विक्रमजीत सिंह के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
- 17 Oct 2023 8:39 PM IST
मार्करम और वान डर दुसें भी लौटे पवेलियन
शुरुआती दस ओवरों में इनफॉर्म क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बवूमा को पवेलियन भेजने के बाद पारी के 11वें ओवर में तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन ने साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका देते हुए एडन मार्करम को पवेलियन भेजा। जबकि अगले ओवर में वान डर मर्व ने रासी वान डर दुसें को आउट कर साउथ अफ्रीका को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया।
- 17 Oct 2023 8:31 PM IST
कप्तान बवुमा भी लौटे पवेलियन
पहले पावरप्ले में क्विंटन डिकॉक का महत्वपूर्ण विकेट गवां चुकी साउथ अफ्रीकी टीम को पारी के 10वें ओवर में वान डर मर्व ने अपनी पहली ही गेंद पर एक और बड़ा झटका देते हुए कप्तान टेम्बा बवुमा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान बवुमा 31 गेंदों में16 रनों की धीमी पारी के बाद बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
- 17 Oct 2023 8:25 PM IST
क्विंटन डिकॉक लौटे पवेलियन
टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबलों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दो शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मुकाबले में बड़ी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुई। डिकॉक को 20 रन के निजी स्कोर पर कॉलिन एकरमैन ने कप्तान एडवर्ड्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- 17 Oct 2023 7:23 PM IST
नीदरलैंड्स ने की धमाकेदार वापसी
शुरुआती 15 ओवरों में महज 50 रन के स्कोर पर अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गंवाने वाली नीदरलैंड्स की टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए निर्धारित 43 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 245 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। नीदरलैंड्स की इस शानदार वापसी में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की 78 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा अंतिम ओवरों में वान डर मर्व की 19 गेंदों में 29 रन और आर्यन दत्त की नाबाद 9 गेंदों में 23 रनों की तूफानी पारियां खेली। जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से एनगिडी, यान्सिन और रबाडा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Created On :   17 Oct 2023 1:34 PM IST