South Africa vs Bangladesh Live Updates: क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन ने खेली क्लासिक पारियां, साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश पर दर्ज की 149 रनों की बड़ी जीत

क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन ने खेली क्लासिक पारियां, साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश पर दर्ज की 149 रनों की बड़ी जीत
  • चार में से तीन मुकाबले जीत चुकी है साउथ अफीका
  • चार में से महज एक मुकाबला जीत सकी है बांग्लादेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने एक बार फिर से अपने बैटिंग पावर हाउस के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ 149 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक (174 रन) और हेनरिक क्लासेन (90 रन) ने धमाकेदार पारियां खेलकर इस जीत में अहम भूमिका निभाई। जबकि महमूदुल्लाह (111 रन) का तीसरा वर्ल्ड कप शतक बेकार गया। क्विंटन डिकॉक की इस मेराथन शतकीय पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Live Updates

  • 24 Oct 2023 4:05 PM IST

    अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे मार्करम

    एक के बाद एक पहले रीजा हेंड्रिक्स और फिर रीस वान डर दुसें के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान एडन मार्करम अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महज 57 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। लेकिन पारी के 31वें ओवर में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका देते हुए मार्करम को लिटन दास के हाथों कैच कराकर  पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्क 69 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 31 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन है।

  • 24 Oct 2023 3:14 PM IST

    डिकॉक का शानदार अर्धशतक

    इस मेगा इवेंट के शुरुआती दो मुकाबलों में धमाकेदार शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक ने दो खराब मुकाबलों के बात एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए महज 47 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही डिकॉक ने कप्तान मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर साउथ अफ्रीका की पारी संभाली। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 92 रन है।

  • 24 Oct 2023 2:53 PM IST

    साउथ अफ्रीका का स्कोर पचास के पार

    अच्छी शुरुआत के बाद एक के बाद एक दो इनफॉर्म बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद क्विंटन डिकॉक और कप्तान एडन मार्करम की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका की पारी संभालते हुए पारी के 13वें ओवर में पचास के पार पहुंचाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 56 रन है।

  • 24 Oct 2023 2:44 PM IST

    पहले पावरप्ले में बराबरी की टक्कर

    इस अहम मुकाबले में दोनों टीमों के बीच पहले पावरप्ले में बराबरी की टक्कर देखने को मिली। जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने 44 रन बनाए। वहीं अंतिम कुछ ओवरों में बांग्लादेश ने वापसी करते हुए पहले रीजा हेंड्रिक्स और फिर रासी वान डर दुसें दोनों को पवेलियन भेजकर मुकाबले में वापसी की। पहले पावरप्ले के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 44 रन है।

  • 24 Oct 2023 2:38 PM IST

    वान डर दुसें भी लौटे पवेलियन

    ओपनिंग बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म रासी वान डर दुसें को स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने अपनी फिरकी में फंसाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। वान डर दुसें 7 गेंदों में महज 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 36 रन है।

  • 24 Oct 2023 2:32 PM IST

    इनफॉर्म रीजा हेंड्रिक्स लौटे पवेलियन

    इस बड़े टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल सके। हेंड्रिक्स को शोरिफुल इस्लाम ने एक शानदार इनस्विंग पर बोल्ड कर 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन है।

  • 24 Oct 2023 2:24 PM IST

    साउथ अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत

    वानखेड़े स्टेडियम की पाटा पिच पर क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स की ओपनिंग जोड़ी ने साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन है।

  • 24 Oct 2023 1:47 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।

    दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसें, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स।

Created On :   24 Oct 2023 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story