वनडे वर्ल्ड कप 2023: आज खेला जाएगा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका ने दी थी ऑस्ट्रेलिया को मात
- दोनों टीमों ने लीग स्टेज में जीते हैं सात-सात मुकाबले
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह महामुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। इस मेगा इवेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा हैं क्योंकि दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में सात-सात मुकाबले जीतकर नॉक-आउट राउंड के लिए क्वालिफाई किया है। अब इस नॉक-आउट मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल कर भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलना चाहेंगी। दोनों टीमों का यह महामुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
क्रिकेट के इस महाकुंभ में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा है। जहां एक ओर साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नौ में से सात मैचों में जीत हासिल की। जबकि नीदरलैंड्स और भारत के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों में भारत और साउथ अफ्रीका के हाथों बड़ी हार मिली। लेकिन कंगारू टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए अगले सभी सात मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड में जगह बनाई। अब ईजन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमें जीत हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जगह बनाना चाहेंगी। जहां न्यूजीलैंड को हराकर मेजबान भारतीय टीम पहले ही पहुंच चुकी है।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों टीमों की राइवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच 109 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 56 मैचों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को महज 50 मैचों में जीत मिली है। वहीं तीन मैच टाई और एक मैच बेनतीजा रहा है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के अब तक सात मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने तीन-तीन जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों की बड़ी हार थमाई थी।
पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का यह महामुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। यहां कि पिच बल्लेबाजों को लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद उपलब्ध रही है। लेकिन एक बार सेट होने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन बटोर सकते हैं। इसलिए दोनों टीमों का यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग हो सकता है। इसके अलावा अगर कोलकाता के मौसम की बात करें तो पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और 25 प्रतिशत बारिश की आशंका है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कोएट्जी।
Created On :   16 Nov 2023 10:55 AM IST