South Africa vs Australia 2nd Semi-Final Updates: एक बार फिर से टूटा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना, रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में तीन विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया

एक बार फिर से टूटा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना, रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में तीन विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
  • मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी दोनों टीमें
  • जीतने वाली टीम की फाइनल में होगी भारत से टक्कर

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से मात देकर आठवीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। जबकि साउथ अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना एक बार फिर से टूट गया। ऑस्ट्रेलिया की इस रोमांचक जीत में ट्रैविस हेड (2 विकेट और 62 रन) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाई। वहींं डेविड मिलर (101 रन) का धमाकेदार शतक और सभी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन बेकार गया। अब रविवार को टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की टक्कर मेजबान भारत से होगी।

Live Updates

  • 16 Nov 2023 9:26 AM GMT

    मिचेल स्टार्क ने मार्करम को भी भेजा पवेलियन

    पावरप्ले के बाद भी अपने पहले ही स्पेल में छठवां ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क ने एक चौका खाने के बाद वापसी करते हुए एडन मार्करम को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्करम 20 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 11 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 22 रन है।

  • 16 Nov 2023 9:22 AM GMT

    पहला पावरप्ले स्टार्क और हेजलवुड के नाम

    इस नॉक-आउट मुकाबले में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने एक के बाद एक दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को दोहरा झटका दिया। इस दौरान दोनों गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 18 रन दिए। पहले पावरप्ले के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 18 रन है।

  • 16 Nov 2023 9:00 AM GMT

    हेजलवुड ने क्विंटन डिकॉक को भेजा पवेलियन

    इस बड़े मुकाबले में पहली गेंद से सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड ने शुरुआती दो ओवरों में इनफॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को परेशान करके रखा। जिसकी वजह से उनके तीसरे ओवर में डिकॉक ने प्रेसर हटाने के लिए एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश की। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पीछे की ओर भागते हुए एक शानदार कैच लपककर डिकॉक की पारी को 3 रन के स्कोर पर खत्म कर दी। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 8 रन है।

  • 16 Nov 2023 8:55 AM GMT

    स्टार्क-हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी

    पारी के पहले ओवर में विपक्षी कप्तान टेम्बा बवुमा को पवेलियन भेजने के बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर दुसें को दोनों ही बल्लेबाजों को परेशान करके रखा। दोनों गेंदबाजों की धारदार और किफायती गेंदबाजी की वजह से शुरुआती पांच ओवरों में साउथ अफ्रीकी टीम ने केवल आठ रन बना सकी। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 8 रन है।

  • 16 Nov 2023 8:46 AM GMT

    कप्तान बवुमा बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

    इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने कप्तान टेम्बा बवुमा को शून्य के स्कोर पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 1 रन है।

  • 16 Nov 2023 8:09 AM GMT

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड। 

    दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

Created On :   16 Nov 2023 8:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story