South Africa vs Australia 2nd Semi-Final Updates: एक बार फिर से टूटा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना, रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में तीन विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
- मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी दोनों टीमें
- जीतने वाली टीम की फाइनल में होगी भारत से टक्कर
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से मात देकर आठवीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। जबकि साउथ अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना एक बार फिर से टूट गया। ऑस्ट्रेलिया की इस रोमांचक जीत में ट्रैविस हेड (2 विकेट और 62 रन) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाई। वहींं डेविड मिलर (101 रन) का धमाकेदार शतक और सभी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन बेकार गया। अब रविवार को टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की टक्कर मेजबान भारत से होगी।
Live Updates
- 16 Nov 2023 2:25 PM GMT
महाराज की फिरकी में फंसे ट्रैविस हेड
अपने पहली ही गेंद पर केशव महाराज ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ट्रैविस हेड को एक ड्रीम बॉल पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रैविस हेड 48 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन है।
- 16 Nov 2023 2:20 PM GMT
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सौ रनों के पार
पारी के 14वें ओवर में तबरेज शम्सी की गेंद पर स्लिप में खड़े हेनरिक क्लासेन से ट्रैविस हेड का एक मुश्किल कैच छूटा। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सौ का आंकड़ा पार किया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन है।
- 16 Nov 2023 2:11 PM GMT
ट्रैविस हेड ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक
इस बड़े मुकाबले में ट्रैविस हेड ने पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ट्रैविस हेड ने जेराल्ड कोएट्जी के पहले ही ओवर में एक कैच छूटने के बाद दो लगातार चौके लगाकर महज 40 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो छक्के निकले। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 92 रन है। - 16 Nov 2023 1:56 PM GMT
कगिसो रबाडा ने मिचेल मार्श को भेजा पवेलियन
अपने पिछले ओवर में तीन छक्के खाने वाले कगिसो रबाडा ने शानदार वापसी करते हुए पिछले मैच के शतकवीर मिचेल मार्श को शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्श को पवेलियन भेजने के लिए कवर्स पर खड़े रासी वान डर दुसें ने एक अविश्वनीय कैच लपका। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 61 रन है।
- 16 Nov 2023 1:52 PM GMT
एडन मार्करम ने वॉर्नर को किया क्लीन बोल्ड
तेज गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर को एडन मार्करम ने अपनी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। डेविड वॉर्नर 18 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन है।
- 16 Nov 2023 1:45 PM GMT
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पचास के पार
पारी के छठवें ओवर में कगिसो रबाडा के खिलाफ पहले डेविड वॉर्नर ने दो गेंदों पर दो छक्के और फिर ट्रैविस हेड ने एक छक्का लगाकर ओवर में 21 रन बटोर लिए। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन है।
- 16 Nov 2023 1:41 PM GMT
वॉर्नर-हेड ने दिलाई तूफानी शुरुआत
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में 39 रन बटोर लिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 39 रन है।
- 16 Nov 2023 12:55 PM GMT
ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
टॉप ऑर्डर इनफॉर्म बल्लेबाजों बुरी तरह से फेल होने के बाद डेविड मिलर (101 रन) और हेनरिक क्लासेन (47 रन) की जोड़ी ने एक शानदार साझेदारी निभाकर साउथ अफ्रीका की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट और जोश हेजलवुड और ट्रैविस हेड ने दो-दो विकेट हासिल किए।
- 16 Nov 2023 12:51 PM GMT
कगिसो रबाडा कप्तान कमिंस के बने तीसरे शिकार
पारी के आखिरी ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए कगिसो रबाडा को पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका की पारी समेटी। रबाडा को 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के लिए बाउंड्री लाइन पर ग्लेन मैक्सवेल ने एक शानदार डाइविंग कैच लपका। तबरेज शम्सी एक रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम की पारी दो गेंदें शेष रहते 212 रनों पर ढेर हो गई।
- 16 Nov 2023 12:40 PM GMT
धमाकेदार शतक के बाद पवेलियन लौटे मिलर
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के बुरी तरह फेल होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में धमाकेदार शतक ठोक दिया। लेकिन अगली ही गेंद पर विपक्षी कप्तान पैट कमिंस को एक और छक्का लगाने की कोशिश में मिलर 101 रन बनाकर बाउंड्री लाइन पर खड़े ट्रैविस हेड के हाथों कैच आउट हो गए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 48 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 203 रन है।
Created On :   16 Nov 2023 8:03 AM GMT