Pakistan vs Sri Lanka Live Updates: मेंडिस और समराविक्रमा की सेंचुरी पर भारी पड़ा शफीक और रिजवान का शतक, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी रन चेज करके श्रीलंका को दी मात

मेंडिस और समराविक्रमा की सेंचुरी पर भारी पड़ा शफीक और रिजवान का शतक, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी रन चेज करके श्रीलंका को दी मात
वनडे वर्ल्ड कप में नौवीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहीं हैं दोनों टीमें

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला आज दो एशियाई टीमों पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए छह विकटों से जीत हासिल की। पाकिस्तान की इस जीत में अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (नाबाद 131 रन) और अब्दुल्ला शफीक (113 रन) ने शतकीय पारियों के साथ अहम भूमिका निभाई।

Live Updates

  • 10 Oct 2023 3:24 PM IST

    निसांका और मेंडिस का अर्धशतक

    टूर्नामेंट के पहले मैच में फेल होने वाले पथुम निसांका ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। जबकि पहले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले कुसल मेंडिस ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस मैच में भी महज 40 गेंदों में फिफ्टी जड दी। 

  • 10 Oct 2023 3:22 PM IST

    श्रीलंका का स्कोर सौ के पार

    कुसल परेरा को सस्ते में गंवाने के बाद पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने श्रीलंका की पारी संभाली और 17वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए धमाकेदार शतकीय साझेदारी निभाई।

  • 10 Oct 2023 2:50 PM IST

    निसांका और मेंडिस की अर्धशतकीय साझेदारी

    पारी के दूसरे ही ओवर में महज पांच रन के स्कोर पर अपने ओपनिंग बल्लेबाज कुसल परेरा को गवां चुकी श्रीलंका की टीम को पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने पहले पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 58 रनों तक पहुंचाया।

  • 10 Oct 2023 2:11 PM IST

    कुसल परेरा शून्य पर हुए आउट

    पारी के दूसरे ही ओवर में हसन अली ने श्रीलंका को एक बड़ा झटका देते हुए ओपनिंग बल्लेबाज कुसल परेरा को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। कुसल बिना खाता खोले आउट हुए। 

  • 10 Oct 2023 1:46 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षाणा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।

    पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

Created On :   10 Oct 2023 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story