Pakistan vs Afghanistan Live Updates: अफगानिस्तान ने किया एक और बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान को थमाई करारी शिकस्त
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत के मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को आठ विकटों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने किसी भी वनडे मैच में पाकिस्तान को पहली बार शिकस्त थमाई। अफगानिस्तान की इस जीत में इब्राहीम जादरान (87 रन) और नूर अहमद (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (74 रन) सहित सभी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन बेकार गया और टीम को टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।
Live Updates
- 23 Oct 2023 5:48 PM IST
अफगानिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
अब्दुल्लाह शफीक (58 रन) और कप्तान बाबर आजम (74 रन) से मिली शानदार शुरुआत के बाद शादाब खान और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी ने बेहतरीन फिनिश देते हुए पाकिस्तान को निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 283 रनों तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट हासिल किए। - 23 Oct 2023 5:46 PM IST
शादाब-इफ्तिखार की तूफानी फिनिश
कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद बीच मैदान में उतरी शादाब खान और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी ने छठवें विकेट के लिए महज 45 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी निभाकर पाकिस्तान को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। लेकिन पारी के आखिरी ओवर में नवीन उल हक ने पहले इफ्तिखार और फिर शादाब दोनों बल्लेबाजों को 40 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर पाकिस्तान के स्कोर को और ज्यादा नहीं बढ़ने दिया।
- 23 Oct 2023 5:00 PM IST
नूर की फिरकी में फंसे बाबर आजम
अर्धशतक पूरा करने के बाद आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे विपक्षी कप्तान बाबर आजम को छक्का खाने के बाद पवेलियन का रास्ता दिखाया। बाबर आजम 92 गेंदों में 74 रन बनाकर मोहम्मद नबी के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 42 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन है।
- 23 Oct 2023 4:47 PM IST
कप्तान बाबर ने लगाया शानदार अर्धशतक
इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में एक छोर को संभाले रखा और महज 69 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 36 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 174 रन है।
- 23 Oct 2023 4:29 PM IST
साउद शकील लौटे पवेलियन
एक के बाद एक अब्दुल्लाह शफीक और फिर मोहम्मद रिजवान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे साउद शकील ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी संभाली। लेकिन मोहम्मद नबी को बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शकील 34 गेंदों में 25 रन बनाकर राशिद खान के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन है।
- 23 Oct 2023 3:53 PM IST
मोहम्मद रिजवान भी लौटे पवेलियन
अब्दुल्ला शफीक को आउट करके पाकिस्तान को दूसरा झटका देने वाले नूर अहमद ने अगले ओवर में इनफॉर्म मोहम्मद रिजवान को मुजीब उर रहमान के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रिजवान 10 गेंदों में केवल 8 रन बनाकर आउट हुए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 25 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन है।
- 23 Oct 2023 3:39 PM IST
अब्दुल्ला शफीक लौटे पवेलियन
अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे युवा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने पाकिस्तान को दूसरा झटका देते हुए अर्धशतक बनाकर खेल रहे अब्दुल्लाह शफीक को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शफीक 75 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 23 ओवर में दो विकेट नुकसान पर 110 रन है।
- 23 Oct 2023 3:23 PM IST
अब्दुल्ला शफीक ने लगाया शानदार अर्धशतक
अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान की जगह ओपनिंग का जिम्मा संभालने वाले अब्दुल्ला शफीक ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस मुकाबले में भी महज 60 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन है।
- 23 Oct 2023 2:48 PM IST
पावरप्ले के बाद पाकिस्तान को लगा पहला झटका
पहले पावरप्ले में पाकिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाने वाली अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक की जोड़ी पावरप्ले खत्म होने के तुरंत बाद टूट गई। क्योंकि अजमतुल्लाह उमरजई ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर इमाम को 17 रन के निजी स्कोर पर नवीन उल हक के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 63 रन है।
- 23 Oct 2023 2:34 PM IST
शफीक-इमाम की अर्धशतकीय साझेदारी
लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद इस मुकाबले में पहुंचने वाली पाकिस्तान की टीम को अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए महज 46 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन है।
Created On :   23 Oct 2023 1:34 PM IST