New Zealand vs Pakistan Live Updates: फखर जमान और कप्तान बाबर आजम का धमाका, डीएलएस मैथड के तहत 21 रनों से जीती पाकिस्तान
Live Updates
- 4 Nov 2023 6:41 PM IST
दोबारा से बारिश की वजह से रूका मुकाबला
करीब डेढ़ घंटे तक बारिश की वजह से मुकाबला रूका हुआ था। दोबारा शुरू हुए इस मुकाबले में फखर जमान और कप्तान बाबर की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए पारी के 26वें ओवर में टीम के स्कोर को दो सौ रनों तक पहुंचा दिया। लेकिन 25.3 ओवर में 200 रनों के स्कोर पर दोबारा से बारिश की वजह से मुकाबले को रोकना पड़ गया। इस समय फखर जमान 126 रन और बाबर आजम 66 रन बनाकर नाबाद हैं।
- 4 Nov 2023 6:26 PM IST
कप्तान बाबर आजम ने लगाया शानदार अर्धशतक
बारिश से पहले शानदार बल्लेबाजी करने वाले कप्तान बाबर आजम ने बारिश के बाद पहले ही ओवर में एक शानदार चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 23 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 172 रन है।
- 4 Nov 2023 6:22 PM IST
पाकिस्तान के सामने 342 रनों का नया लक्ष्य
बारिश की वजह से मुकाबला करीब डेढ़ घंटे तक रूका रहा, इसकी वजह से मुकाबले को नौ ओवर कम करके 41 ओवर का कर दिया गया। अब पाकिस्तानी टीम के सामने 41 ओवर में 342 रनों का लक्ष्य है।
- 4 Nov 2023 4:54 PM IST
बारिश की वजह से रूका मुकाबला
पारी के 22वें ओवर में बारिश की वजह से मुकाबला रोकना पड़ा। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 21.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 160 रन है। फखर जमान 106 रन और कप्तान बाबर आजम 47 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। पाकिस्तानी टीम डीएलएस टारगेट से 10 रन आगे चल रही है। अगर यहां से मुकाबला पूरा नहीं हुआ तो पाकिस्तानी टीम मुकाबला जीत जाएगी।
- 4 Nov 2023 4:45 PM IST
फखर जमान ने लगाया तूफानी शतक
टूर्नामेंट के शुरुआत कुछ मुकाबलों में खराब फॉर्म के बाद टीम से बाहर जाने वाले फखर जमान अपने वापसी मैच में शतक से चुक गए थे। लेकिन इस अहम मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 63 गेंदों में नौ छक्कों की मदद से शतक ठोक दिया। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने डेढ़ सौ का आंकड़ा भी पार किया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 152 रन है।
- 4 Nov 2023 4:22 PM IST
फखर जमान ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक
पारी की शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे फखर जमान ने महज 40 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर पाकिस्तान को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके साथ जमान ने कप्तान बाबर के साथ मिलकर केवल 79 गेंदों में शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 106 रन है।
- 4 Nov 2023 4:07 PM IST
पहला पावरप्ले रहा पाकिस्तान के नाम
पारी के दूसरे ही ओवर में अपने इनफॉर्म ओपनर को गंवाने के बाद कप्तान बाबर आजम और फखर जमान की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर रो 75 रनों तक पहुंचा दिया। पहले पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन है।
- 4 Nov 2023 3:57 PM IST
बाबर-जमान ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
अब्दुल्लाह शफीक के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान बाबर आजम ने फखर जमान के साथ मिलकर महज 36 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पारी के 8वें ओवर में टीम के टोटल को पचास के पार पहुंचाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन है।
- 4 Nov 2023 3:33 PM IST
अब्दुल्लाह शफीक सस्ते में लौटे पवेलियन
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि टीम के इनफॉर्म ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक पारी के दूसरे ही ओवर में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। टिम साउदी की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन ने पीछे भागते हुए एक शानदार कैच लपका। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 6 रन है।
- 4 Nov 2023 2:44 PM IST
401 रनों पर जाकर रूकी न्यूजीलैंड की पारी
रचिन रविंद्र (109 रन) और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) की ओर से मिली शानदार शुरुआत को ग्लेन फिलिप्स (41 रन), मार्क चैपमैन (37 रन), डेरिल मिचेल (29 रन) और मिचेल सेंटनर (नाबाद 26 रन) की तूफानी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार चार सौ का आंकड़ा पार करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 401 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने कोटे के दस ओवरों में महज 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
Created On :   4 Nov 2023 10:41 AM IST