India vs New Zealand Live Updates: किंग कोहली के बल्ले से निकली एक और विराट पारी, न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने खोला जीत का पंजा

किंग कोहली के बल्ले से निकली एक और विराट पारी, न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने खोला जीत का पंजा
  • सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चुके विराट कोहली

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम ने टेबल टॉपर न्यूजीलैंड को चार विकटों से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल की। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी इवेंट में 20 साल से चले आ रहे जीत के इंतजार को भी खत्म किया। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5 विकेट) और विराट कोहली (95 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल (130 रन) का धमाकेदार शतक बेकार गया। और टूर्नामेंट में कीवी टीम का जीत का सिलसिला खत्म हुआ।

Live Updates

  • 22 Oct 2023 3:40 PM IST

    न्यूजीलैंड का स्कोर सौ के पार

    पहले पावरप्ले के अंदर ही अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को गवां चुकी न्यूजीलैंड की पारी को रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी के 21वें ओवर में टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 21 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन है।

  • 22 Oct 2023 3:04 PM IST

    रचिन रविंद्र को मिला बड़ा जीवनदान

    अपने पहले ओवर में विल यंग को पवेलियन भेजने वाले मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर में एक और मौका बनाया। लेकिन रचिन रविंद्र का एक बेहद ही आसान कैच रवींद्र जडेजा के हाथों से छिटक गया। और रचिन को 12 रन के निजी स्कोर पर एक बड़ा जीवनदान मिला। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 40 रन है।

  • 22 Oct 2023 2:58 PM IST

    पहला पावरप्ले भारत के नाम

    न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले भारतीय तेज गेंदबाजों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए पहले पावरप्ले में विपक्षी टीम के दोनों इनफॉर्म बल्लेबाजों को बांध कर रहा। इस दौरान सिराज ने कॉनवे और शमी ने यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाकर न्यूजीलैंड को दोहरा झटका दिया। पहले पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड का का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 34 रन है।

  • 22 Oct 2023 2:45 PM IST

    पहली गेंद पर शमी ने दिलाई सफलता

    इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। विल यंग 27 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 26 रन है।

  • 22 Oct 2023 2:20 PM IST

    डक पर पवेलियन लौटे डेवन कॉनवे

    इस पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाने वाले डेवन कॉनवे को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। कॉनवे को पवेलियन भेजने के लिए श्रेयस अय्यर ने एक शानदार कैच लपका। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है।

  • 22 Oct 2023 1:37 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

    न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर और कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Created On :   22 Oct 2023 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story