India vs New Zealand Live Updates: किंग कोहली के बल्ले से निकली एक और विराट पारी, न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने खोला जीत का पंजा
- सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चुके विराट कोहली
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम ने टेबल टॉपर न्यूजीलैंड को चार विकटों से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल की। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी इवेंट में 20 साल से चले आ रहे जीत के इंतजार को भी खत्म किया। भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5 विकेट) और विराट कोहली (95 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल (130 रन) का धमाकेदार शतक बेकार गया। और टूर्नामेंट में कीवी टीम का जीत का सिलसिला खत्म हुआ।
Live Updates
- 22 Oct 2023 5:46 PM IST
मार्क चैपमैन सस्ते में लौटे पवेलियन
नई गेंद के साथ सधी हुई गेंदबाजी करने के बावजूद सफलता ना हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह ने पुरानी गेंद से धारदार गेंदबाजी करते हुए मार्क चैपमैन को स्लोअर बॉल पर विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। चैपमैन 8 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर आउट हुए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 47 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 257 रन है। - 22 Oct 2023 5:34 PM IST
ग्लेन फिलिप्स लौटे पवेलियन
अपनी पारी की शुरुआत से ही कुलदीप यादव के सामने स्ट्रगल करने वाले ग्लेन फिलिप्स आखिरकार उनकी फिरकी की जाल में फंस गए। और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में 26 गेंदों में 23 रन के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 45 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 245 रन है।
- 22 Oct 2023 5:14 PM IST
डेरिल मिचेल का धमाकेदार शतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे डेरिल मिचेल में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए महज 100 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 41 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 222 रन है।
- 22 Oct 2023 4:56 PM IST
कुलदीप की फिरकी में फंसे कप्तान लेथम
खराब शुरुआत के बाद रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल की धमाकेदार साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने इस अहम मुकाबले में पारी के 37वें ओवर में दो सौ का आंकड़ा पार किया। लेकिन इसी ओवर में कुलदीप यादव ने विपक्षी कप्तान टॉम लेथम को 5 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया और भारत को चौथी सफलता दिलाई। इस समय न्यूजीलैड का स्कोर 37 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन है।
- 22 Oct 2023 4:41 PM IST
अच्छी पारी खेल पवेलियन लौटे रचिन रविंद्र
अपने पहले स्पेल में ही रचिन रविंद्र का एक आसान सा मौका बनाने वाले मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे स्पेल में एक बार फिर से मौका बनाया। लेकिन इस बार रचिन रविंद्र की जोड़ी किस्मत उनके काम नहीं आई और शुभमन गिल ने कैच को पूरा करके उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। रविंद्र ने 87 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 34 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन है। - 22 Oct 2023 4:37 PM IST
मिचेल-रविंद्र के बीच डेढ़ सौ की साझेदारी
मुश्किल परिस्थितियों में बीच मैदान पर उतरी रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने महज 148 गेंदों में डेढ़ सौ रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। इस दौरान बाउंड्री लाइन पर जसप्रीत बुमराह से डेरिल मिचेल का एक आसान सा कैच छूटा।
- 22 Oct 2023 4:15 PM IST
रचिन रविंद्र को मिला दूसरा जीवनदान
पारी की शुरुआत में रवींद्र जडेजा की ओर से मिले एक बड़े जीवनदान को भूनाते हुए अर्धशतक लगाने वाले रचिन रविंद्र को एक बार फिर से जीवनदान मिला। क्योंकि अपने कमबैक स्पेल में मोहम्मद सिराज ने एक शानदार यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू किया और अंपायर ने भी रचिन को आउट करार दिया। लेकिन रचिन रविंद्र ने रिव्यू लिया और गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। जिसकी वजह से उन्हें बार फिर से किस्मत का साथ मिला। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 30 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन है।
- 22 Oct 2023 4:04 PM IST
डेरिल मिचेल ने लगाया शानदार अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म डेरिल मिचेल ने इस अहम मुकाबले में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महज 60 गेंदों में लगातार दूसरा अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान मिचेल के बल्ले से तीन चौके और दो छक्के लगाए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 27 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 131 रन है।
- 22 Oct 2023 3:54 PM IST
रविंद्र और मिचेल ने निभाई शतकीय साझेदारी
महज 19 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को गंवाने के बाद मैदान पर उतरी रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए महज 102 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाकर न्यूजीलैंड की पारी संभाली। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 125 रन है।
- 22 Oct 2023 3:46 PM IST
रचिन रविंद्र ने लगाई शानदार फिफ्टी
इस बड़े टूर्नामेंट के पहले ही मैच से धमाकेदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इस मुकाबले में भी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 23 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 110 रन है।
Created On :   22 Oct 2023 1:33 PM IST