India vs New Zealand 1st Semi-Final Live Updates: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक, मोहम्मद शमी ने लिए सात विकेट, बारह साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म किया। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने बारह साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत में विराट कोहली (117 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) की शतकीय पारियों के बाद मोहम्मद शमी (7 विकेट) की धारदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। जबकि डेरिल मिचेल (134 रन) की शतकीय पारी बेकार गई और न्यूजीलैंड की टीम लगातार तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। मोहम्मद शमी की धारदार और रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
Live Updates
- 15 Nov 2023 10:48 PM IST
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महामुकाबले में विराट कोहली (117 रन), श्रेयस अय्यर (105 रन), शुभमन गिल (नाबाद 80 रन), कप्तान रोहित शर्मा (47 रन) और केएल राहुल (नाबाद 39 रन) की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद मोहम्मद शमी (7 विकेट), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज (1-1 विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार दसवीं जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
- 15 Nov 2023 10:44 PM IST
चार साल बाद भारतीय टीम ने पूरा किया बदला
वानखेड़े के इस मैदान पर भारतीय टीम चार साल पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में मिली 18 रनों की हार का बदला पूरा किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पिछले दो दशक से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी नॉक-आउट में चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म किया।
- 15 Nov 2023 10:41 PM IST
हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 70 रनों से जीता भारत
वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल में चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म करते हुए न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर बारह साल बाद फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। - 15 Nov 2023 10:29 PM IST
मोहम्मद शमी ने समेटी न्यूजीलैंड की पारी
पारी के 49वें ओवर में मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक पहले टिम साउदी और फिर लॉकी फर्ग्यूसन को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ढेर हो गई। मोहम्मद शमी ने इस महामुकाबले में धारदार गेंदबाजी करते हुए सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- 15 Nov 2023 10:26 PM IST
मोहम्मद सिराज ने भेजा सेंटनर को पवेलियन
पारी के 48वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल सेंटनर को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 48 ओवर में आट विकेट के नुकसान पर 321 रन है।
- 15 Nov 2023 10:21 PM IST
मोहम्मद शमी ने खोला पंजा
पारी के 46वें ओवर में मोहम्मद शमी ने शतकवीर डेरिल मिचेल 134 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर इस वर्ल्ड कप में तीसरा फाइव विकेट हॉल हासिल किया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 46 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 308 रन है। - 15 Nov 2023 10:11 PM IST
न्यूजीलैंड का स्कोर तीन सौ के पार
अपने पिछले ओवर में ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजने वाले जसप्रीत बुमराह ने पारी के 45वें ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए महज सात रन दिए। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने तीन सौ का आंकड़ा पार किया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 45 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 306 रन है।
- 15 Nov 2023 10:07 PM IST
कुलदीप ने भेजा चैपमैन को पवेलियन
पारी के 44वें ओवर में कुलदीप यादव ने भी फिरकी का जादू दिखाते हुए मार्क चैपमैन को दो रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेज के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 44 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 299 रन है।
- 15 Nov 2023 10:03 PM IST
बुमराह ने खत्म की फिलिप्स की पारी
पारी के 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन फिलिप्स को 41 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिलिप्स को पवेलियन भेजने के लिए रवींद्र जडेजा ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच पकड़ा। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 43 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 295 रन है।
- 15 Nov 2023 9:51 PM IST
कुलदीप यादव ने डाला किफायती ओवर
मोहम्मद सिराज के महंगे ओवर के बाद कुलदीप यादव ने एक किफायती ओवर करते हुए महज दो रन दिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 42 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 288 रन है।
Created On :   15 Nov 2023 12:52 PM IST