India vs Netherlands Live Updates: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, नीदरलैंड्स को हराकर भारत ने जीता लगातार नौवां मुकाबला

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, नीदरलैंड्स को हराकर भारत ने जीता लगातार नौवां मुकाबला
वर्ल्ड कप में पहली बार किसी टीम के टॉप पांच बल्लेबाजों ने बनाए पचास से ज्यादा रन

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबला आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार नौवीं जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन) और केएल राहुल (102 रन) सहित सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि नीदरलैंड्स की टीम ने टूर्नामेंट में अपना सातवां मुकाबला गवांकर प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे फिनिश किया। अब मेजबान भारतीय टीम 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वानखेड़े के मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी।

Live Updates

  • 12 Nov 2023 1:49 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

    नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन।

Created On :   12 Nov 2023 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story