India vs Australia Live Updates: गेंदबाजों के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी छह विकेटों से मात

गेंदबाजों के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने बरपाया कहर, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी छह विकेटों से मात
वनडे वर्ल्ड कप में 13वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का छठवां मुकाबला आज दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन मेजबान भारत और पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंदें शेष रहते छह विकटों से मात दी। भारत की इस बड़ी जीत में रवींद्र जडेजा (तीन विकेट) के बाद विराट कोहली (85 रन) और केएल राहुल (नाबाद 97 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि इस हार के साथ साल 1992 वर्ल्ड कप के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Live Updates

  • 8 Oct 2023 2:53 PM IST

    पहले पावरप्ले में बराबरी की टक्कर

    इस बड़े मुकाबले के शुरुआती दस ओवरों में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। जहां भारतीय टीम ने कंगारूओं को मिचेल मार्श के रूप में एक बड़ा झटका दिया। लेकिन डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी संभालते हुए पहले पावरप्ले में कोई और झटका नहीं लगने दिया और टोटल को 43 रनों तक पहुंचाया।  

  • 8 Oct 2023 2:16 PM IST

    बिना खाता खोले पवेलियन लौटे मार्श

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में पारी के तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए इनफॉर्म मिचेल मार्श को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। बुमराह की आउटस्विंग गेंद पर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहली स्लिप में एक शानदार कैच लपका।

  • 8 Oct 2023 1:39 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

    ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

  • 8 Oct 2023 1:37 PM IST

    शुभमन गिल हुए मुकाबले से बाहर

    इस बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले डेंगू का शिकार हुए युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महामुकाबले से बाहर हो गए हैं। टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम ने आज सुबह तक उनकी रिकवरी का इंतजार किया, लेकिन उनकी तबीयत अभी भी खराब है। इसलिए उनकी जगह इशान किशन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Created On :   8 Oct 2023 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story