India vs Australia Final Live Updates: ट्रैविस हेड ने फेरा भारतीय टीम के सपने पर पानी, छठवीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी ऑस्ट्रेलिया
- तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना चाहेगी भारतीय टीम
- छठवीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना चाहेगी कंगारू टीम
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को छह विकटों से मात देकर छठवीं बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (137 रन) ने अपनी शतकीय पारी के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने मर्नस लाबुशेन (नाबाद 58 रन) के साथ 192 रनों की धमाकेदार साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने पर पानी फेर दिया।
Live Updates
- 19 Nov 2023 5:59 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य
इस खिताबी मुकाबले में शुभमन गिल (4 रन) के सस्ते में पवेलियन लौटने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने (47 रन) तूफानी पारी खेली। लेकिन एक के बाद एक रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली (54 रन) और केएल राहुल (66 रन) ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम की पारी संभाली। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दमदार वापसी करते हुए महज 92 रनों के भीतर सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम की पारी को 239 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन, कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट हासिल किए।
- 19 Nov 2023 5:58 PM IST
240 रनों पर जाकर रूकी भारतीय पारी
पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने जोश हेजलवुड के खिलाफ एक शानदार चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बनाए। लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर दो रन चुराने की कोशिश में कुलदीप यादव (10 रन) रन आउट हो गए। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की पारी 240 रनों पर जाकर रुकी। मोहम्मद सिराज 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।
- 19 Nov 2023 5:49 PM IST
पैट कमिंस ने डाला एक और अच्छा ओवर
पारी के 49वें ओवर में भी कप्तान पैट कमिंस ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन दिए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 49 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 232 रन है।
- 19 Nov 2023 5:46 PM IST
हेजलवुड ने सूर्यकुमार को भेजा पवेलियन
टेल एंडर बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारत को अच्छे टोटल तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे सूर्यकुमार यादव को जोश हेजलवुड ने स्लोअर बॉल के जाल में फंसाकर विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। सूर्या 28 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 48 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 228 रन है। - 19 Nov 2023 5:38 PM IST
कप्तान कमिंस ने डाला शानदार ओवर
पारी के 47वें ओवर में पैट कमिंस ने कुलदीप यादव के सामने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज दो रन दिए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 47 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 223 रन है।
- 19 Nov 2023 5:34 PM IST
मिचेल स्टार्क का एक और शानदार ओवर
पारी के 46वें ओवर में भी मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज छह रन खर्च किए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 46 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 221 रन है।
- 19 Nov 2023 5:30 PM IST
एडम जैम्पा की फिरकी में फंसे बुमराह
पारी के 45वें ओवर में एडम जैम्पा ने जसप्रीत बुमराह को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 45 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 215 रन है।
- 19 Nov 2023 5:24 PM IST
स्टार्क ने मोहम्मद शमी को भी किया आउट
अपने पिछले ओवर में केएल राहुल का बड़ा विकेट हासिल करने वाले मिचेल स्टार्क ने अगले ओवर में मोहम्मद शमी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। शमी 10 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 44 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 213 रन है।
- 19 Nov 2023 5:17 PM IST
स्टार्क ने केएल राहुल को भेजा पवेलियन
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने जूझारू पारी खेलते हुए भारतीय टीम को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन मिचेल स्टार्क ने अपने कमबैक स्पेल में राहुल को विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। राहुल 107 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 42 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन है।
- 19 Nov 2023 5:08 PM IST
भारतीय टीम का स्कोर दो सौ के पार
पारी के 41वें ओवर में एडम जैम्पा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज तीन रन दिए। लेकिन भारतीय टीम इसी ओवर में दो सौ आंकड़े तक पहुंच गई। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 41 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन है।
Created On :   19 Nov 2023 12:56 PM IST