England vs Sri Lanka Live Updates: गेंदबाजों के बाद पथुम निसांका और सदीरा समराविक्रमा की जोड़ी ने दिखाया जलवा, श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 8 विकटों से थमाई करारी शिकस्त
- दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 12वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड पर पिछले 20 सालों से वनडे वर्ल्ड कप में चले आ रहे दबदबे को बरकरार रखते हुए लगभग 24 ओवर शेष रहते 8 विकटों से बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका की इस जीत में पथुम निसांका (नाबाद 77 रन) और सदीरा समराविक्रमा (नाबाद 65 रन) की जोड़ी ने बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाई। जबकि इससे पहले तेज गेंदबाज लहिरू कुमार (3 विकेट) सहित एंजेलो मैथ्यूज (2 विकेट) और कसुन रजिथा (2 विकेट) ने इंग्लैंड को कम टोटल पर रोककर जीत की नींव रखी थी। जबकि इस हार के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं।
Live Updates
- 26 Oct 2023 10:31 AM GMT
लियम लिविंगस्टोन भी लौटे पवेलियन
इंग्लैंड को पांचवा झटका भी लहिरू कुमारा ने दिया, जिन्होंने महज 1 रन के निजी स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन को LBW का पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- 26 Oct 2023 9:51 AM GMT
कप्तान जोस बटलर भी लौटे पवेलियन
इंग्लैंड के टॉप आर्डर का बिखरना अभी भी शामिल है। बेयरस्टो, मलान और रूट के बाद कप्तान जोस बटलर भी वापस लौट गए हैं। उन्हें लाहिरू कुमारा ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। बटलर महज 8 रन बना सके।
- 26 Oct 2023 9:48 AM GMT
इंग्लैंड ने गंवाए तीन जल्दी विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही है और टीम ने 63 रन के कुल योग पर 13.2 ओवरों तक ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (30 रन, 31 गेंद) और डेविड मलान (28 रन, 25 गेंद) एवं अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (3 रन, 10 गेंद) का विकेट शामिल है। बेयरस्टो को रंजीत ने धनंजय डी सिल्वा तो वहीं मलान को मैथ्यूज ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। जबकि रूट रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटे।
Created On :   26 Oct 2023 8:16 AM GMT