Australia vs England Live Updates: मार्नस लाबुशेन और एडम जैम्पा का जलवा, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की अपनी लगातार पांचवीं जीत, डिफेंडिंग चैम्पियन टूर्नामेंट से हुई बाहर

मार्नस लाबुशेन और एडम जैम्पा का जलवा, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की अपनी लगातार पांचवीं जीत, डिफेंडिंग चैम्पियन टूर्नामेंट से हुई बाहर
  • टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जीत जरूरी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 33 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत में मार्नस लाबुशेन (71 रन) और एडम जैम्पा (29 रन और 3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि बेन स्टोक्स (64 रन) और क्रिस वोक्स (32 रन और 4 विकेट) का दमदार प्रदर्शन बेकार गया। लगातार पांचवीं हार के साथ डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के लिए इस वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो गया।

Live Updates

  • 4 Nov 2023 2:55 PM IST

    ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पचास के पार

    ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर की इनफॉर्म जोड़ी के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने टीम की पारी संभालते हुए पारी के 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पचास के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 51 रन है।

  • 4 Nov 2023 2:36 PM IST

    डेविड वॉर्नर भी सस्ते में लौटे पवेलियन

    ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका देते हुए डेविड वॉर्नर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। वॉर्नर 16 गेंदों में 15 रन बनाकर डेविड विली के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 39 रन है।

  • 4 Nov 2023 2:27 PM IST

    ट्रैविस हेड सस्ते में लौटे पवेलियन

    इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पिछले मैच में शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड को क्रिस वोक्स ने स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेड 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 32 रन है।

  • 4 Nov 2023 1:46 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

    ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

Created On :   4 Nov 2023 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story